कांग्रेस का प्रचार करने आज आयेंगे नवजोत सिंह सिद्धू
सिवनी । गोंडवाना समय।जिला कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी प्रखर वक्ता पंजाब सरकार के मंत्री नवजोतसिंह सिद्धू का आगमन आज सिवनी हो रहा है। नवजोत सिंह सिद्धू की जेड-प्लस सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवारी चौक के स्थान पर आयोजित जनसभा स्थल को संसोधित करते हुए मठमंदिर परिसर के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है । नवजोत सिंह सिद्धू दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच मठ मंदिर परिसर ग्राउंड सिवनी में विधानसभा क्षेत्र सिवनी के प्रत्याशी मोहन सिंह चंदेल के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना एवं कार्यकारी अध्यक्ष द्वय मो.असलम खान, नरेश मरावी ने आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिती की अपील किया है।