Type Here to Get Search Results !

रंजीत वासनिक, प्रीतम उईके, हेमंत कुमारी बरकड़े, जलसो बाई, रामकुमार काकोड़िया, छिदामीलाल भलावी ने लिये नाम वापस

रंजीत वासनिक, प्रीतम उईके, हेमंत कुमारी बरकड़े, जलसो बाई, रामकुमार काकोड़िया, छिदामीलाल भलावी ने लिये नाम वापस

कुल 15  प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस लिये,

अब 46 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष 

सिवनी । गोंडवाना समय।  निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 09 नवंबर तक सिवनी जिले की चारो विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 66  प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किये थे। 12 नवंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद 61 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये थे। नाम वापसी की  अंतिम तिथि 14 नवंबर को 12 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये है। अब निर्वाचन में 46 प्रत्याशी शेष रह गये है। विधानसभा क्षेत्र बरघाट 114 के कुल 4 प्रत्याशी क्रमश निर्दलीय कमल मर्सकोले, निर्दलीय यशपालसिंह भलावी, निर्दलीय सदाशिव कुवेर्ती तथा निर्दलीय ह्रदय भलावी द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र वापस किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र सिवनी 115 के में कुल 3 प्रत्याशी क्रमश: निर्दलीय छिदामीलाल भलावी, निर्दलीय निहाल सिंह ठाकुर एवमं निर्दलीय रंजीत वासनिक ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिया है ।
इसी तरह विधान सभा क्षेत्र केवलारी 116 में कुल 5 प्रत्याशी क्रमश:  निर्दलीय प्रीतम उइके, निर्दलीय शेख असगर, निर्दलीय अब्दुल सादिक, निर्दलीय अली एम आर खान एवं निर्दलीय दुर्गेश उदय सिंह द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए है। विधानसभा क्षेत्र लखनादौन 117 के कुल 3  निर्दलीय प्रत्याशी श्री रामकुमार एवं जलसों बाई उइके तथा हेमन्त कुमारी वरकड़े   द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया गया।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.