Type Here to Get Search Results !

सौ साल तक नहीं होगा रोड में गड्ढा-गडकरी

सौ साल तक नहीं होगा रोड में गड्ढा-गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार में आने के बाद हमने रोड की स्थिति बदली है। सब जगह अच्छा सीमेंट कांक्रीट रोड बन रही है। मैं गारंटी देता हूं इस सभा में जितने लोग बैठे हैं वो जिंदा हैं तब तक उनके बेटे जिंदा हैं तब तक और उनके नाती जिंदा रहेंगे तब तक। सौ सालों तक इस रोड में कोई गड्ढा नहीं पड़ेगा। हमने पूरी ईमानदारी से काम किया है। इसलिए रोड की क्वालिटी इतनी अच्छी है। ये देश तेजी से बदल रहा है। मैं परिवहन मंत्री बना तब 2 किमी पर डे रोड बनता था। इस मार्च तक 28 किमी पर डे बना है। आने वाले मार्च तक 40 किमी पर डे बनेगा। ये मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूंं।

सिवनी। गोंडवाना समय। 
देश के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। नई तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। शीघ्र ही भारत के किसान देश की ऊर्जा तैयार करेंगे। मुझे मालूम है कि बरघाट क्षेत्र धान का कटोरा है। यहां सबसे अच्छा चांवल तैयार होता है। फसल कटने के बाद जो तनस (पैरा) बचता है उससे सीएनजी तैयार की जाएगी। इससे न केवल किसानों के ट्रेक्टर चलेंगे बल्कि अन्य वाहन भी दौड़ेंगे। यह बात केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बरघाट के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा ।

परिवार की पहचान है कांग्रेस 

बुधवार के दिन दोपहर के समय 2.29 बजे नितिन गडकरी बरघाट पहुंचे और 2.38 से 2.58 बजे तक करीब 16 मिनट के भाषण में कांग्रेस और कमलनाथ को आड़े हाथों लिया।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री निकलता है। एमएलए के पेट से एमएलए निकलता है। परिवारवाद कांग्रेस पार्टी में हावी है जबकि भाजपा में इसके विपरीत योग्य और काबिल को मौका देती है। गडकरी ने कहा कि वह नागपुर में पोस्टर चिपकाने और दीवारों पर लिखने का छोटा सा काम करते थे। भाजपा पार्टी ने मुझ जैसे को मौका दिया। पहले जिस कुर्सी पर अटल बिहारी बाजपेयी, लालकृष्ण आडवानी बैठते थे आज उस कुर्सी पर मुझे बैठने का सौभाग्य मिला है। भाजपा पार्टी परिवारवाद के खिलाफ है।

फोरलेन को सिवनी से छीनना चाहते थे

केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे फोरलेन को सिवनी से छीनना चाहते थे। कमलनाथ चाहते थे कि नागपुर जबलपुर जाने वाले छिंदवाड़ा से होकर जाएं। दस साल से फोरलेन (हाइवे) का काम अटका पड़ा था। मैंने मंत्री बनते ही सारी रूकावटें को दूर कर जबलपुर-सिवनी-नागपुर फोरलेन के अड़ंगे को हटवाया। उन्होंने गारंटी ली कि फोरलेन सड़क को सौ साल तक कुछ नहीं होगा। हमने दस लाख करोड़ के काम खोले। इन कामों के लिए ठेकेदारों को ठेका लेने मेरे आफिस नहीं आना पड़ा। किसी भी ठेकेदार से एक रुपया भी नहीं मांगा। ठेकेदार से सिर्फ इतना ही कहा गया कि यदि ठेकेदार ने गड़बड़ी की तो मैं उसे ठोंके बिना नहीं रहूंगा।

सड़क के गड्डों से होती थी मध्य प्रदेश की पहचान


सभा के बाद बरघाट से कार से सिवनी पहुंचे नितिन गडकरी ने मिशन स्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 साल पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस का शासन था। उस समय महाराष्ट्र में मैं मंत्री था। छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर जाने वाले लोग नागपुर हवाई अड्डे में उतरते थे और हवाई अड्डे से जब मध्यप्रदेश की ओर बस से निकलते थे तो नागपुर का रास्ता इतना अच्छा था कि उनकी नींद लग जाती थी। जब नींद भंग होती थी तो लोग समझ लेते थे कि मध्यप्रदेश शुरू हो गया है। दस साल से सिवनी आने वाली रोड का काम बंद था। बहुत अड़चने पैदा की गई। मुझे यह बात समझ में नहीं आ रही है कि यहां के होने के बाद भी कमलनाथ ने इस समस्या का समाधान क्यों नहीं किया। लोग कहते हैं कि कमलनाथ चाहते थे कि उनके छिंदवाड़ा वाली रोड पर भी ट्रेफिक चले इस कारण उन्होंने इस रास्ते का काम बंद करके रखा था। लोग मुझे इस बारे में बताते हैं।


अमेरिका की सड़के अच्छी इसलिये है धनवान

सभा के दौरान गडकरी ने अपने आफिस में लिखे अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन कैरी के वाक्य को दोहराते हुए कहा कि राष्ट्रपति का कहना था कि अमेरिका के लोग धनवान हैं, इसलिए वहां की सड़कें अच्छी नहीं हैं। बल्कि अमेरिका की सड़कें अच्छी हैं इसलिए अमेरिका के  लोग धनवान हैं। देश में तेजी से रोड बन रहे हैंं। मैं मुंबई से दिल्ली के बीच नया ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे बनवा रहा हूं। एक लाख करोड़ रुपए खर्च करके। मध्यप्रदेश में तीन एक्सप्रेस हाइवे बनवा रहा हूं। चम्बल एक्सप्रेस हाइवे, भोपाल से इंदौर का एक्सप्रेस हाइवे और झाबुआ  हाइवे। झाबुआ के हाइवे में मध्यप्रदेश का 250 किमी ट्रायवल एरिया मुंबई-दिल्ली ग्रीन एक्सप्रेस वे में आएगा जो 12 लेन का होगा। विकास के लिए आपके पास भाजपा से अच्छा कोई विकल्प नहीं है।

23 को एग्रो विजन में लांच करेगे तीन ट्रेक्टर

गरीब गरीब होता है, गरीब का जात, पंत, धर्म, भाषा नहीं होता। हिन्दु को जिस भाव में पेट्रोल डीजल मिलता है उसी भाव में मुसलमान  को  मिलता है। हमारी सरकार ने तय किया इस देश का किसान बिजली तैयार करेगा। इस देश का किसान पेट्रोल डीजल का पर्याय होगा। सिवनी से  नागपुर  बहुत नजदीक है। आपसे अच्छा रिश्ता है 23 तारीख को हमारा एग्रो विजन है,  मैं आमंत्रित कर रहा हूं एग्रो विजन में, हम तीन ट्रेक्टर लांच कर रहे हैं। एक टन पैरे से 280 लीटर ईथनॉल बनता है।


किसानों की तस्वीर बदलना चाहते हैं

आगे कहा कि सब कुछ हो सकता है पर करने वाला तो चाहिए। हम किसानों की तस्वीर बदलना चाहते हैं,  हर नौजवान को काम देना चाहते है। हम जातिवाद और साम्प्रदायिकता का जहर घोल घोलकर हिन्दु और मुसलमानों  में झगड़ा कराना नहीं  चाहते। हम परिवारवाद के समर्थक नहीं है। सब नेताओं ने अपने बच्चों को काम पर लगा दिया है, तुम टिकट मांगो। हमने कहा नेता का बेटा होना गुनाह नहीं है अगर  जनता मांग करती है तो आपको  टिकट जरूर देंगे। अगर तुम्हारे मां बाप मांग करते होंगे तो आपको  टिकट नहीं देंगे। मुझे कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि हमारे नागपुर जिले  में नेता के सारे बच्चे  एमएलए हो गए हैं। उसने कहा कि मैं  पिछले 50 सालों  से मेहनत कर रहा हूं मैं क्या करूं। मैंने उस नेता से कहा कि चुनाव चिन्ह घंटा हाथ में ले ले और बजा दे जोर से।  मध्यप्रदेश की 18 प्रतिशत कृषि विकास की दर का उल्लेख करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने सरकार की योजनाएं गिनाईं। सिंचाई और कृषि में अगर पहले नंबर पर कोई राज्य है तो वह मध्यप्रदेश है। अगर आप देश का विकास करना चाहते हैं तो भारतीय जनता पार्टी से अच्छा कोई विकल्प नहीं हैं।

बेरोजगारों को देना होगा रोजगार

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि विकास के लिए दो बातें महत्वपूर्ण हैं। एक उद्योग और दूसरा खेती। अगर पानी होगा, बिजली नहीं होगी, रोड नहीं होंगे, कम्न्युकेशन के साधन नहीं होगे तो उद्योग कहां से आएगा। मैं पूछ रहा था सिवनी में कोई उद्योग है क्या मुझे बताया गया नहीं है। सिवनी में उद्योग लाना है तो रोड, बिजली और पानी होगा तभी उद्योग आएगा। देश का विकास करना है तो गरीबी हटानी होगी। गरीबी हटानी होगी तो बेरोजगारों को रोजगार देना होगा। सिवनी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की बात कहते हुए केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि 28 नवंबर को मतदान केन्द्र में जाइये और कमल की बटन दबाइये ऐसा करंट लग जाएगा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी तक अपने कुर्सी से तीन इंच ऊपर उठ जाएंगे इतनी ताकत आपके पास है।

कांग्रेस की नीति से बिगड़ी किसानों की स्थिति 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वर्ष 1947 के बाद कांग्रेस की नीति के कारण किसानों की हालत बिगड़ गई। कपास सस्ता है लेकिन उससे बनने वाला कपड़ा मंहगा है। संतरा सस्ता है लेकिन जूस मंहगा है। अर्जेन्टीना में भाव खुलने पर हमारे यहां सोयाबीन के भाव तय होते हैं। अमेरिका से मक्का और दुनिया में कपास के भाव खुलने पर भारत देश में इनके भाव तय होते हैं। किसानों को उन्न्ति और विकास की ओर अग्रसर करने के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। किसान कटाई के बाद जिस तनस (पैरा) को जला देते हैं अब उससे सीएनजी तैयार की जाएगी। हमने इसका प्रोजेक्ट डाला है। हम पैरा से तैयार सीएनजी से ट्रेक्टर चलाकर दिखा देंगे। बरघाट क्षेत्र को समृद्ध और विकासशील बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र के किसानों को धान के साथ साथ अब पैरे से भी आमदनी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में लोगों को बिजली तक नसीब नहीं होती थी। दिन के उजाले में जब बिजली से काम करने की आवश्यकता होती थी तब बिजली नहीं रहती थी। रात में जब लोगों को अंधेरे की जरूरत होती थी तब कांग्रेस बिजली देती थी। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री की नीतियों व विकास के कामों के कारण  चौबीस घंटे बिजली मिल रही है। किसानों को फसलों के वाजिब दाम मिल रहे हैं।

अटल जी के कहने पर बनाई थी योजना 

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि सुंदरलाल पटवा जब ग्रामीण विकास मंत्री बने, तब वे मुझे अटल बिहारी बाजपेयी जी के पास लेकर गए। तब मेरे कामों को देखते हुए बाजपेयी जी ने मुझसे कहा था कि हिंदुस्तान के अनेक गांव में रोड नहीं है। किसान अपने खेत में पैदा हुआ माल  दूध, सब्जियां, फल शहर में जाकर नहीं बेच पाता है। पुल पुलिया पानी में डूबी रहती हैं। किसान के बेटे स्कूल नहीं जा पाते हैं। हर गांव को जोड़ने वाली योजना तैयार करो। अटल जी के आदेश पर चार महीने के अध्ययन के बाद मंैने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की रिपोर्ट तैयार कर सौंप दी। इसके 15 दिन बाद राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने लाल किले से इस योजना की शुरूआत की थी। हिंदुस्तान के 7.50 लाख गांव में 1.60 लाख गांव को मजबूत सड़कों से जोड़ने का काम अगर किसी ने किया है तो अटल बिहारी बाजपेयी जी ने किया है।











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.