दीनदयाल चलित अस्पताल के कर्मचारियों ने दिखाई मानवीयता
Gondwana SamayTuesday, November 13, 2018
0
दीनदयाल चलित अस्पताल के कर्मचारियों ने दिखाई मानवीयता
घँसौर। गोंडवाना समय। दीपावली के बाद धीरे-धीरे ठंड ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दी उसी दरमियान रविवार को दोपहर 12 बजे से सारी रात घंसौर खमरिया मार्ग में बंजारी माता के मंदिर के आगे एक बुजुर्ग दादा जिनकी उम्र लगभग 80 बर्ष नाम मानसिंग उइके ग्राम निधानी निवासी भूखे प्यासे बिना किसी गर्म कपड़ों के लेटे रहे । खमरिया घंसौर मार्ग से निकलने वाले किसी भी व्यक्ति ने उनकी सुध नही ली न ही यह पूछा कि दादा यहा क्यो पड़े हुए हैं । इसी दौरान सोमवार अपने दैनिक भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार दीनदयाल चलित अस्पताल जब खमरिया घंसौर मार्ग से गुजरा तो यहा पड़े हुए दादा पर नजर पड़ी स्टाफ की सूझ बूझ और ततपरता से तुरन्त दीनदयाल का वाहन रोक कर दादा का हाल चाल देखा गया तुरन्त उनका प्राथमिक उपचार किया गया और मार्ग से निकलने वाले खमरिया छीतापार निवासियों से उनकी जानकारी ली गई तो छीतापार निवासी गिरियाम शिक्षक एवं लुटमरा में पदस्त शिक्षक से जानकारी मिली कि ये दादा कल से यहाँ पड़े हुए हैं जमुनिया निवासी रामकुमार धुर्वे से इनकी बास्तविक जानकारी मिली । दीनदयाल चलित अस्पताल के कर्मचारियों पायलट शंकर टेकाम और संदीप नामदेव और घंसौर निवासी दिलीप सोनी द्वारा दादा को भोजन कराया और निधानी निवासीओ के सहयोग से अनिल की आटो से उनको अपने ग्राम निधानी भी पहुचाया गया ।