डिण्डौरी जिले में मतदाता जागरूकता अभियान की मिनी मैराथन दौड़ सम्पन्न
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया मतदान का संदेश
डिंडोरी । गोंडवाना समय।डिण्डौरी जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मोहित बुंदस और स्वीप नोडल अधिकारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंर्तगत कलेक्टोरेट प्रांगण से मिनी मैराथन दौड का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन दौड कलेक्टोरेट प्रांगण से प्रारम्भ होकर अमरकंटक रोड जेल बिल्डिंग के पीछे से बाईपास रोड से समनापुर बाईपास से वापस कलेक्टोरेट प्रांगण तक पूरी हुई। मिनी मैराथन दौड में प्रतियोगियों ने अति उत्साह से भाग लिया और मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गए। आयोजित मिनी मैराथन कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मोहित बुंदस ने युवक एवं युवतियों को कहा कि आगामी 28 नवम्बर को अनिवार्य रूप से मतदान करें। उन्होंने सभी युवक एवं युवतियों से अपील की कि अपने गांव, मोहल्ले और घर में जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुंदस ने इस अवसर पर विजेता खिलाडियों को शील्ड मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया । डिण्डौरी जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली, मशाल रैली, लोकगीत, लोकनृत्य, रंगोली, मेहदी, दीवार लेखन, चित्रकला, सेल्फी पाइंट, फलैक्स, पोस्टर, चौपाल कार्यक्रम, नुक्कड नाटक, सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन्ही कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को मिनी मैराथन दौड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर श्री बी.डी. सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति मीना मसराम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री मनोज लारोकर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्री नरोत्तम सिंह बरकडे़, खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री चेतराम अहिरवार, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और युवक-युवतियां उपस्थित थे।