Type Here to Get Search Results !

फैन्सी डेस प्रतियोगिता में कहा सारे काम छोड़, वोट जरूर दो

फैन्सी डेस प्रतियोगिता में कहा सारे काम छोड़, वोट जरूर दो

केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने दिया अनेकता में एकता का संदेश

सिवनी। गोंडवाना समय। केन्द्रीय विद्यालय डूंडासिवनी में 14 नवम्बर बालदिवस के अवसर पर फैन्सी डेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रिर्पोटर की डेÑस मेंं आँचल मिश्रा ने कहा कि हमारा स्कूल नगर की शान है । साथ ही सारे काम छोड़, वोट जरूर दो क्योंकि हमारा वोट हमारा अधिकार है इसलिए वोट जरूर दो। साथ ही इस अवसर पर पुलिस रिया प्रजापति, सब्जी वाली आम्रपाली मेश्राम, टीचर त्रिषा मरकाम, नम्रता प्रजापति दिव्यता सिंग पटेल ईवीएम मशीन उपासना झारिया,राधा उर्वषी हनवत,श्रुति पारधी राधा एवं उर्वषी हनवत,कृश्णा हिमानी यादव,कछुवा प्रथमेश अवस्थी,मारवाड़ी व्यापारी लेसिका ठाकुर,मिश रोज मिनाझी चौरसिया, टेÑफिक सिग्नल इसके अलावा फौजी केंजल मिश्रा एवं अशुंल उईके, परी राशि रंजन,मॉंडल ललनी पोशाम,डाक्टर चेस्टा वरकड़े़,भगत सिंह विभोर मिश्रा,बेटी तनवी उईके,कराटे मास्टर वरदान,स्टूडेंट प्रखर सिंह बघेल साथ ही इसके पीछे नन्हे-नन्हे बच्चों ने जो संदेश दिया उसके पीछे हमारे समाज में कोई देश भक्त होता तो कोई व्यापारी इन सबकी भूमिका बड़ी ही महत्वपूर्ण होती है । अलग-अलग गैटअप में सभी बच्चों में अनेकता में एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य श्री सी.वी.धोटे के अलावा शिक्षकों में आर.के.जंघेला, ममता रांहगडाले, भक्ति पंचेश्वर,भोला सिंग के अलावा सभी का योगदान सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.