Type Here to Get Search Results !

दिव्यांग मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दिव्यांग मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सिवनी। गोंडवाना समय। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव 2018 में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी तरह की असुविधा न हों इसको ध्यान में रखने को कहा गया है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केन्द्रो पर रेम्प बनाये गये है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपालचंद डाड के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में शतप्रतिशत मतदाताओं के साथ दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान करने के लिये प्रेरित करने हेतु सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सिवनी ने मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से गांव-गांव जाकर सघन प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। श्री बीरेशसिंह बघेल, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण जिला सिवनी ने बताया कि 28 नवम्बर 2018 को मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को बिना लाईन में लगे मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई हैे जिले में सभी दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर लिया गया है। मतदान के दिन दिव्यांग मतदाता जो चलने में असमर्थ है उनके लिये व्हीलचेयर भी प्रत्येक मतदान केन्द्र में उपलब्ध कराई जायेगी एवं दिव्यांग मतदाताओं को उनके निवास स्थान से मतदान केन्द्र तक लाने व मतदान कराने के लिये तथा पुन: निवास स्थान वापस ले जाने के लिये दिव्यांग मित्रों की नियुक्ति की गई है। 14 नवंबर 2018 को कलेक्ट्रट परिसर में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रथ को श्रीमति रानी बाटड अपर कलेक्टर द्वारा हरि झण्डी दिखा कर रवाना किया है। इस अवसर पर  शेलेन्द्र सिंह उप जिला निर्वाचन अधिकारी  कमलेश्वर चौबे संयुक्त कलेक्टर, बीरेश सिंह बघेल उपसंचालक सामाजिक न्याय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। दिव्यांग मतदाता जागरूकता रथ प्रसार-प्रसार द्वारा ग्राम लूघरवाड़ा, बबरिया, मानेगांव,  आमाझिरिया, बोरदई, छिंदवाडा चौक घसियारी मोहल्ला, सुनारी मोहल्ला, भैरोगंज एवं किदवई वार्ड में संघन प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रशिक्षण में दिव्यांग मित्रों के सहयोग से आस्थि बाधित जिनको व्हीलचेयर की आवश्यकता होगी उनको उपकरण के माध्यम से मतदान केन्द्र में रेम्प से होकर अपने मताधिकार का उपयोंग कर वापिस आने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
  इसके साथ ही विधान सभा चुनाव में ईव्हीएम मशीन के साथ प्रयोग होने वाली व्हीव्हीपेड मशीन की उपयोगिता के विषय मे उन्हें अवगत कराया गया। ईव्हीएम मशीन में निर्वाचक द्वारा संबंधित प्रत्याशी के सम्मुख का बटन दबाने से मतदान होगा और निर्वाचक द्वारा दिये गये मत की सुनिश्चिता के लिये व्हीव्हीपेड मशीन में 7 सेकेण्ड तक पर्ची दिखेगीं। उस पर्ची पर संबंधी प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह अंकित होगा। यह पर्ची 7 सेकेण्ड बाद ट्रॉप बाक्स मंक गिर जायेगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि निर्वाचक द्वारा दिया गया मत उसी प्रत्याशी को मिला है। लोगों को शतप्रतिशत मतदान कराने के लिये जागरूकता रैली व शपथ भी दिलाई गई।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.