डिंडौरी। गोंडवाना समय। डिंडौरी के मण्डला बस स्टेण्ड डिंडौरी एवं जबलपुर बस स्टेंड डिंडौरी में पलायनकर्ता मतदाता परामर्श केंद्र स्थापित किये गये है । जिसके अंतर्गत 4 दलों की ड्यूटी प्राता: 5.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक रहती है दिनांक 15 नवंबर 2018 को मण्डला बस स्टेण्ड डिंडौरी से पलायन करवाते हुये 2 ठेकेदार दलालों के विरूद्ध नियमानुसार पुलिस कार्यवाही की गई है । नोडल अधिकारी स्वीप श्री दिलीप कुमार यादव आई ए एस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडौरी के निर्देशन में भी नोडल अधिकारी श्री आनंद मोर्य एवं दल क्रमांक 2 के अधिकृत अधिकारी कर्मचारी के साथ दिनांक 16 नवंबर 2018 को जबलपुर बस स्टेंड डिंडौरी से भी 2 ठेकेदार/दलाल मुकेश परस्ते एवं श्रीराम परस्ते को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया एवं पलायन करने वाले मजदूरों मतदाताओं को दिनांक 28 नवंबर 2018 को मतदाताओं के मतदान केंद्रों में मतदान करने हेतु श्री दिलीप यादव नोडल स्वीप द्वारा प्रेरित किया गया तथा पलायनकर्ता मजदूरों मतदाताओं को उनके स्थानीय निवासों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम अंतर्गत रोजगार मुहैया कराने हेतु भी मतदाताओं को समझाईश देकर अधिकारियों को आवश्यकत निर्देश दिये गये उक्त कार्यवाही जिला स्वीप टीम डिंडौरी के तत्वाधान में की गई तथा जिले की समस्त 364 ग्राम पंचायतों के सचिव ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जाकर दिनांक 28 नवंबर 2018 को मतदान दिवस पर मतदाताओं को मतदान किये जाने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है एवं मतदाताओं को पलायन न करने की समझाईश दी जाकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम के तहत स्थानीय स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों में रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ।