मतदाता जागरूकता की फोटोग्राफी में गोंडवाना समय के सहायक सम्पादक को प्रथम ईनाम
सिवनी। गोंडवाना समय।
विधानसभा चुनाव 2018 में मतदाताओं को निष्पक्ष,निर्भीक एवं नैतिक मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत आयोजित की गई विद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता,कॉलेज स्तरीय निबंध प्रतियोगिता,विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता,कॉलेज स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता और ओपन फोटोग्राफ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें फोटोग्राफ प्रतियोगिता में
पत्रकार विनोद यादव निवासी ग्राम लूघरवाड़ा प्रथम आए हैं। वहीं द्वितीय नंबर में पत्रकार प्रशांत शुक्ला दूसरे नंबर पर और चेतना ठाकुरा, प्रांशु ठाकुर शासकीय महाविद्यालय बरघाट तीसरे नंबर पर आए हैं। ज्ञात हो कि पिछले कई सालों से पत्रकारिता से जुड़े विनोद यादव को पत्रिका समाचार पत्र में रहते हुए भी तीन बार अवार्ड मिल चुका है। एक बार सिवनी में पदस्थ रहते हुए और दो बार छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ रहते हुए प्राप्त हो चुका है। जिसमें दो अवार्ड समाज और समाजिक सरोकार से जुड़ी हुई खबर में मिल चुका है।
ये आए प्रथम-द्वितीय एवं तृतीय
विद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में धनौर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजपानी धनौरा निवासी खुशाल राय प्रथम केवलारी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की गरीमा चौरसिया द्वितीय एवं मिशन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यायल सिवनी की रूपाली विश्वकर्मा को तीसरा ईनाम मिला है। कॉलेज स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में नेताजीसुभाषचंद बोस कन्या महाविद्यालय सिवनी की ललिता प्रजापति को प्रथम, शासकीय महाविद्यालय सिवनी की वैशाली गोल्हानी को द्वितीय एवं शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी के दुर्गेश भोरिया को तीसरा ईनाम दिया गया है। विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में मिशन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी उमाशंकर धुर्वे प्रथम,शासकीय हाईस्कूल हिनौतिया स्नेहा ठाकुर,शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल महात्मागांधी के विक्की उइके को तृतीय ईनाम दिया गया है। कॉलेज स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में नेताजी सुभाषचंदबोस कन्या महाविद्यालय सिवनी की साक्षी सोनी प्रथम,शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सिवनी के हनी सोलंकी द्वितीय एवं शासकीय महाविद्यालय बरघाट की स्वाति ठाकुर तीसरे नंबर पर है। क्विंज प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय बरघाट से चेतना ठाकुर,प्रांशु गौतम,अनुराग परते प्रथम और शासकीय पीजी कॉलेज सिवनी के मृदुल गोस्वामी,आनंद उइके,शैलेष कुमार दूसरे नंबर पर आए हैं।