Type Here to Get Search Results !

दलालों के साथ मिलकर चुनाव के लिए बस अधिगृहण कर रहे आरटीओ

दलालों के साथ मिलकर चुनाव के लिए बस अधिगृहण कर रहे आरटीओ

यूपी की बस में सवार यात्रियों ने मचाया हंगामा

सिवनी। गोंडवाना समय। 
विधानसभा चुनाव के  चलते क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी द्वारा दलालों के साथ मिलकर बसों का अधिग्रहण कर रहे हैं। बकायदा दलाल के साथ एक कार में बैठे हुए भी नजर आए। वहीं दूसरी तरफ उनकी कार्यप्रणाली से यूपी से नागपुर जा रहे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। छोटे-छोटे बच्चों के साथ दो दिन से बस में सफर कर रहे भूखे-प्यासे यात्रियों ने मिन्नते भी की लेकिन आरटीओ क्षितिज सोनी और उनका अमला अलग-अलग बातें  करके यात्रियों को गुमराह करते नजर आए। आखिरकार  यूपी से एसी का किराया देकर आभा ट्रेवल्स की यात्री बस में आये यात्रियों को सिवनी की साधारण बस से नागपुर के लिए रवाना किया गया। तकरीबन उन्हें डेढ़  घंटे  रोड में परेशानी उठानी पड़ी।

आरटीओ कह रहे थे जाने दो और कर्मचारी रोक रहे थे

नगझर फोरलेन मार्ग पर बिहिरिया गांव के समीप   एमपी 22 सीए 8899 वाहन में आरटीओ दलाल के नाम से फैमस प्रिंस बेदी के साथ कार में आरटीओ क्षितिज सोनी बसों को अधिगृहण करने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही यूपी की बस से यात्री पहुंचे अमले ने बस को रोक लिया और अपने कब्जे में ले लिया। जिससे परेशान यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.