बड़ादेव ठाना के संरक्षण, संवर्धन हेतु हुआ समीति का गठन
सिवनी। गोंडवाना समय। बी एस परतेती (प्रदेश अध्यक्ष) गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश ने जानकारी देते हुये बताया कि गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी उगली तह.केवलारी जिला- सिवनी द्वारा संपन्न हुई बैठक में प्रस्ताव पारित हुए । रविवार को आयोजित हुई बैठक में गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी उगली की बैठक बड़ादेव ठाना ( दौड़ी मट्टा),घूरवाड़ा , उगली में सर्वप्रथम प्रकृति शक्ति बड़ादेव की सुमरनी कर बैठक का शुभारंभ किया गया। तदोपरॉत प्रस्तावित विषयों पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किये गये । बड़ादेव ठाना तक सड़क निर्माण कराने, पेयजल व्यवस्था हेतु हेण्डपंप खनन करवाने, सीढ़ी निर्माण कराने, सामुदायिक भवन निर्माण कराने, 20 जनवरी 2019 को-जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा में आयोजित प्रॉतीय अधिवेशन व गोंड युवक युवती परिचय सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में पहुचने एवं बड़ादेव ठाना संरक्षण ,संवर्धन हेतु समिति का गठन किया गया । रविवार को आयोजित हुई गोंड समाज महासभा की बैठक में सरंक्षक तिरू संतोष कुमार तेकाम (भूमका), तिरू बैशाकू लाल परते( घूरवाड़ा), तिरू घनश्याम ककोड़िया (खैरी), तिरू दुर्गाप्रसाद पंद्रे (बीयर टोला) अध्यक्ष तिरू रूसिला बाई ककोड़िया (खैरी) कार्यवाहक अध्यक्ष तिरू सिया बाई तेकाम(घूरवाड़ा) उपाध्यक्ष तिरू तिलकबती इनवाती(दामीझोला) तिरू समलबती वाडीवा(खैरी) तिरू मीरा बाई तेकाम (घूरवाड़ा) सचिवतिरू संतोषी बाई उइके (दामीझोला) सह सचिव, तिरू बैजंती बाई तेकाम (घूरवाड़ा) कोषाध्यक्ष, तिरू सुनीता बाई उइके(खैरी) कार्यकारणी सदस्य अन्य 20 को बनाया गया है बैठक में ये रहे मौजूद आयोजित बैठक कार्यकम में शामिल होने में उपस्थित गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के (प्रदेश अध्यक्ष) तिरू बी एस परतेती व सर्किल कमेटी (संरक्षक )तिरू सुन्ने लाल ध्रुर्वे (कार्यवाहक अध्यक्ष) तिरू जगदीश प्रसाद परते ,(उपाध्यक्ष) तिरू चैन सिंह उइके , तिरू हरिप्रसाद भलावी ,सदस्य तिरू घनश्याम ककोड़िया ,ग्राम कमेटी अध्यक्ष तिरू दुर्गाप्रसाद पन्द्रे,सदस्य बैशाकू लाल परते , भूमकात् िारू संतोष तेकाम घूरवाड़ा,सहित ग्राम पोंडी, खैरी, दामीझोला, घुरवाड़ा, नसीपुर, भरवेली, नेवरगॉव, सिंद्रादेही के मातृशक्तियों, पितृशक्तियों, युवा शक्तियों की गरिमामयी उपस्तिथि रही ।
गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी माचामउ में हुई बैठक सपन्न
नरसिंहपुर। गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी माचामउ का गठन व बैठक बडादेव ठाना माचामउ में संपन्न हुई । जिसमे गोंड समाज महासभा नरसिंहपुर के जिलाध्यक्ष एम एस धुर्वे जिला उपाध्यक्ष तिरू सुरेश तेकाम जी व कोयतोड गोंडवाना महासभा नरसिंहपुर के जिला अध्यक्ष तिरू महेन्द्र कुमार कुमरे जी करेली ब्लाक के गोड महासभा के उपाध्यक्ष तिरू प्रहलाद सिंह पन्द्ररे, भुमकाल संघ के धमार्चार्य तिरू सुन्दर लाल वाडिवा, तिरू देवदास उइके, ग्राम गौरछापर से तिरू शिवदयाल तेकाम, भैसा पाला से पूर्व जिला अध्यक्ष तिरू आशाराम धुर्वे ग्राम कमेटी, बिचुआ कला से अध्यक्ष रूपसिंह उइके, उपाध्यक्ष लेखराम सल्लाम, ग्राम के बडादेव ठाना संरक्षक तिरू सुन्दर लाल उइके, हरि सिंह परते, रोशन लाल भलावी, जनक लाल वाडिवा, गहलवाडा से लीलाधर उइके, सुनील इमना अन्य ग्राम रमखिरिया हिनौतिया, माचामउ, पाला, कोडा, भैसा, जैतपुर के मातृ शक्तियो पितृ शक्तियो युवा शक्तियो की गरिमा मयी उपस्थित मे सर्व प्रथम प्रकृति शक्ति बडादेव की भुमकाओ द्वारा पूजन व आरती कर बैठक का शुभारंभ किया गया उपस्थित सगा जनो द्वारा उदवोधन किया गया जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन मे ग्राम कमेटी माचामउ का गठन किया गया । बैठक में सगा समाज एवं गोंडवाना समाज महासभा के पदाधिकारी, सदस्यों का आभार एम एस धुर्वे अध्यक्ष गोड समाज महासभा नरसिंहपुर के द्वारा प्रकट किया गया ।