वोट उसी को जो चुटका परियोजना रद्द करे
मध्यप्रदेश की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुटका परमाणु विरोधी संघर्ष समिति के संयोजन मंडल की बैठक चुटका में आयोजित किया गया ।विगत वर्ष 12 दिसम्बर को मंडला में आयोजित चेतावनी सभा कार्यक्रम में 101 ग्राम सभाओं द्वारा परियोजना को रद्द करने की मांग का ज्ञापन मंडला एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया था तथा इस वर्ष चुटका में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस सम्मेलन में प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया परन्तु उसका कोई जबाब नहीं आया है ।सरकार के इस रवैये से उपस्थित लोगों ने नाराजगी जाहिर किया तथा लोकतांत्रिक वयवस्था में संवाद की अनिवार्यता को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया ।आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में उपस्थित लोगों ने एकमत से निर्णय लिया कि चुनाव प्रचार हेतू क्षेत्र में आने वाले सभी राजनैतिक दल के प्रत्याशियों से चुटका परियोजना को रद्द करने सबंधि क्षेत्रीय जनता को मांग पर अपना तथा पार्टी का अभिमत मांगा जाएगा ।इसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि कौन से प्रत्याशी का समर्थन किया जाए। उपस्थित लोगों ने घोषणा किया कि "वोट उसी को जो चुटका परियोजना रद्द करे"।इसी वर्ष बरगी बांध से विस्थापित सैकड़ों ग्राम सभाओं द्वारा पुनर्वास हेतु 5 एकङ जमीन अथवा 10 लाख का पैकेज देने हेतु प्रस्ताव पारित कर सबंधित कलेक्टर एवं जबलपुर संभागायुक्त को दिये गये ज्ञापन पर की गई कार्यवाही तथा पांचवीं अनुसूची वाले क्षेत्रों में ग्राम सभा सर्वोपरि है परन्तु प्रशासन द्वारा इस महत्वपूर्ण संवैधानिक अधिकारों के हनन संबंधी जैसे मुद्दों पर भी लोग अपने जनप्रतिनिधियो से सवाल करेंगे। समिति ने निर्णय लिया कि उपरोक्त सभी मुददों पर निवास एवं लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में जनसम्पर्क अभियान चलाया जावेगा।