निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी पूरी सजगता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें- कमिश्नर
नरसिंहपुर। गोंडवाना समय।कमिश्नर जबलपुर संभाग आशुतोष अवस्थी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन में बुधवार को की। समीक्षा के दौरान श्री अवस्थी ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी और निर्वाचन से जुड़े अन्य सभी अधिकारी पूरी सजगता से निर्वाचन संबंधी अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करें और चुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करायें। निर्वाचन के कार्यों में कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण करने और संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। श्री अवस्थी ने कहा कि स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जावें। उड़नदस्ता दल लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें। रिटर्निंग अधिकारी विभिन्न टीमों द्वारा की जा रही निगरानी की सतत मॉनीटरिंग करें। अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचन कार्यों के लिए विभिन्न प्रकार की अनुमति मांगी जाती हैं, उन्हें तत्काल प्रदाय की जाये। कमिश्नर ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी आयोग के दिशा- निदेर्शों का भलीभांति अध्ययन कर लें। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि अवैध शराब की धरपकड़ के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा ने विधानसभा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर आईजी अनंत सिंह, डीआईजी जीके पाठक, पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे समीर लकरा, नोडल अधिकारी स्वीप आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, सभी रिटर्निंग अधिकारी और चुनाव से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।