संविधान उद्देशिका का वाचन किया गया
सिवनी। गोंडवाना समय।संविधान दिवस के अवसर पर मिशन बालक उ.मा. विद्यालय सिवनी (बड़ा मिशन) में छात्र/छात्राओ को संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया गया। सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में छात्र/छात्राओ को भारत के संविधान के बारे में शाला की वरिष्ठ शिक्षिका किरण जेम्स द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई और मधुलिका सिंह द्वारा वाचन करते हुये बच्चो को भी संविधान उद्देशिका का वाचन कराया गया। इस अवसर पर शाला के छात्र/छात्राओ के साथ-साथ शिक्षक/कर्मचारीयो ने भी उद्देशिका का वाचन किया।