Type Here to Get Search Results !

वूथ जीता तो चुनाव जीता-वीरेन्द्र शुक्ला

वूथ जीता तो चुनाव जीता-वीरेन्द्र शुक्ला

कांग्रेस अध्यक्ष ने किया शहपुरा विधानसभा का दौरा 

डिण्डौरी। गोंडवाना समय। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर शहपुरा विधानसभा क्षेत्र 103 के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहपुरा, मेंहदवानी, अमरपुर, एवं विक्रमपुर, ब्लॉक मुख्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला की अध्यक्षता में एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली से नियुक्त पर्यवेक्षक विक्रम पाण्डे के मुख्य आतिथ्य में शहपुरा विधानसभा 103 के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेन्द्र मरावी की उपस्थिती में कांग्रेस को विजयश्री दिलाने पन्ना प्रभारीयों, बूथ कमेटीयों, मण्डलम, सेक्टर, अध्यक्षों, सदस्यों कांग्रेस कार्यकतार्ओं की बैठक में ली अध्यक्षीय उदबोधन में वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि 28 दिसम्बर 2018 को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष रह गये है ऐसे में अब हमें मैदान में कांग्रेस को फतह दिलाने जुट जाना है। बूथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर जोर दिते हुये अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस का हर सांथी पूरी तरह से तैयार रहे। वरिष्ठ कांग्रेसजन, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल, छात्र संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग कांग्रेस पक्ष जनप्रतिनिधी, कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिये सक्रियता से कार्य करना प्रारंभ कर दें। हम सभी को मिलकर डिण्डौरी जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराना है। और यह तभी संभव होगा जब हम बूथ स्तर पर मजबूत होगें यादें हम बूथ जीतते हैं तो चुनाव जीतते हैं। मुख्य अतिथि विक्रम पाण्डे ने कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि डिण्डौरी जिले की दोनों सीटों पर कांग्रेस को जीतना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिये हमें आज से ही बूथ को मजबूत करने में जुट जाना है ताकि बूथ स्तर पर मजबूत होकर हम विपक्षी दल भा.ज.पा. के झूठ भ्रष्ठाचार, वादा खिलाफी और जनविरोधी नीतियोें से त्रस्त आम मतदाता को भा.ज.पा. सरकार के फरेब से बाहर निकालकर करारी शिकस्त दे कर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बना सकें शहपुरा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी भूपेन्द्र मरावी ने कांग्रेस द्वारा जारी वचन (घोषणा) पत्र की जानकारी देते हुये कहा कि म.प्र. में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा बेरोजगारों को भत्ता मिलेगा व्यापम को बन्द किया जायेगा नमर्दा संरक्षण समिती बनेगी राम पथ गमन निर्माण भा.ज.पा. सराकार ने 15 सालों में प्रदेश को काफी पीछे ढकेल दिया है भा.ज.पा. सरकार में किसान मजदूर, व्यापारी, महिलाऐं, और युवा वर्ग सहित प्रत्येक वर्ग दु:खी है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मालती तिवारी, मुबारक खान, अमित, कछवाहा, अमित गुप्ता, रमेश राजपाल, आलोक शर्मा, बृजेन्द्र दीक्षित, हरि गोलिया, रूपा उरैती, भरत पाण्डे, नारायण साहु, सुरेन्द्र उरैती, प्रकाश मिश्रा, मोहन दास मोंगरे, नौसाद खान, उमेश भांगरे, स्थाई मंत्री दिनेश बर्मन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.