पार्टी फंड न मिलने से कांग्रेस प्रत्याशियों की हालत पतली
बरघाट के अर्जुन काकोड़िया के कार्यकर्ताओं में निराशा
सिवनी। गोंडवाना समय।देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस और कमलनाथ जैसे उद्योगपति नेता के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए पार्टी फंड न पहुंचने से प्रत्याशियों की हालत पतली बनी हुई है। खासकर बरघाट के प्रत्याशी अर्जुन काकोड़िया जो कि कांग्रेस के सबसे गरीब प्रत्याशी हैं बैनर-पोस्टर के लिए तरह रहे हैं। अर्जुन काकोड़िया के समीपी कार्यकर्ता बताते हैं कि पार्टी फंड न मिलने से उनमें निराशा बनी हुई है और प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार में जोश नहीं आ पा रहा है। कार्यकर्ता तो यह भी बताते हैं कि बरघाट के अर्जुन काकोड़िया को टिकिट दिलाने में मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ की अहम भूमिका है लेकिन वे भी पार्टी फंड अभी तक नहीं दिला पाऐं।