उदय पब्लिक स्कूल के स्काउट एवं गाइड ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
सिवनी। गोंडवाना समय। उदय पब्लिक स्कूल सिवनी के स्काउट एवं गाइड द्वारा 68 वाँ स्काउट गाइड स्थापना सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । विद्यालय की गाइड कैप्टन श्रीमती बबीता चौरसिया ने बताया की प्रतिवर्ष स्काउट गाइड स्थापना सप्ताह का आयोजन विद्यालय मे किया जाता है । यह कार्यक्रम राज्य मुख्यालय भोपाल के निदेर्शानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी ( जिला कमिश्नर) के आदेशानुसार किया जाता है । विद्यालय के प्राचार्य श्री राघवेंद्र ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में विद्यालय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ,जिनमे चित्रकला प्रतियोगिता,रंगोली ,स्वछता अभियान के साथ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय से निकाल कर पास के गांव लुघरवाड़ा जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य विभिन्न नारों, स्लोगन,गीत ,एवं सामूहिक चर्चा कर मतदान के महत्व को बताया गया साथ ही दिव्यांग लोगों को मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली विशेष सुविधा के बारे मे बताया ।
स्काटिंग सुनागरिकता की शिक्षा
स्काउट गाइड सप्ताह के अंतिम दिवस विद्यालय के प्राचार्य श्री राघवेंद्र ठाकुर ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा की स्काउटिंग सुनागरिकता की शिक्षा है,साथ ही स्काउटिंग के महत्व और भविष्य मे इसके बेहतर लाभ के विषय मे विस्तार पुर्वक बताया गया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रथम आने वाले स्काउट गाइड को पुरस्कृत किया । मतदाता जागरूकता अभियान रैली का संयोजन विद्यालय के शिक्षक दीपक चौरसिया (एडवांस स्काउटर ) के नेतृत्व मे गाइड दल का नेतृत्व गाइड के. श्रीमती बबीता चौरसिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।