स्काऊट और गाइड से बच्चों में देशप्रेम और भाईचारे की भावना होती है प्रबल
बड़ा मिशन में स्काउट/गाइड स्थापना दिवस मनाया
सिवनी। गोंडवाना समय।छात्र-छात्राओ के मानसिक और शारीरिक विकास में स्काउटिंग और गाइड का महत्वपूर्ण योगदान होता है। स्काउट और गाइड के कार्यक्रमो से बच्चो में देशप्रेम और भाईचारे की भावना प्रबल होती है। उक्ताशय के उद्गार मिशन बालक उ.मा. विद्यालय सिवनी के प्राचार्य अजय प्रभाकर ढवले द्वारा सभा मे आयोजित स्काउट और गाइड के स्थापना दिवस पर व्यक्त कियें। उन्होने उपस्थित स्काउट गाइड के छात्र/छात्राओ से इसके उद्देश्यो को साकार करने में योगदान देने का आव्हान किया। विगत दिवस शाला में आयोजित स्काउट और गाइड के स्थापना दिवस कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य द्वारा स्काउटिंग आदोलन के जनक लार्ड बैडेन पावेल के छायाचित्र पर माल्यापर्ण किया गया। स्काउट प्रभारी बी.एस. मानेश्वर एवं लक्ष्मी बर्मन के द्वारा भी स्काउट गाइड आंदोलन के उद्देश्यो एवं महत्वो से छात्र/छात्राओ को अवगत कराया।