Type Here to Get Search Results !

स्काऊट और गाइड से बच्चों में देशप्रेम और भाईचारे की भावना होती है प्रबल

स्काऊट और गाइड से बच्चों में देशप्रेम और भाईचारे की भावना होती है प्रबल

बड़ा मिशन में स्काउट/गाइड स्थापना दिवस मनाया

सिवनी। गोंडवाना समय। 
छात्र-छात्राओ के मानसिक और शारीरिक विकास में स्काउटिंग और गाइड का महत्वपूर्ण योगदान होता है। स्काउट और गाइड के कार्यक्रमो से बच्चो में देशप्रेम और भाईचारे की भावना प्रबल होती है। उक्ताशय के उद्गार मिशन बालक उ.मा. विद्यालय सिवनी के प्राचार्य अजय प्रभाकर ढवले द्वारा सभा मे आयोजित स्काउट और गाइड के स्थापना दिवस पर व्यक्त कियें। उन्होने उपस्थित स्काउट गाइड के छात्र/छात्राओ से इसके उद्देश्यो को साकार करने में योगदान देने का आव्हान किया। विगत दिवस शाला में आयोजित स्काउट और गाइड के स्थापना दिवस कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य द्वारा स्काउटिंग आदोलन के जनक लार्ड बैडेन पावेल के छायाचित्र पर माल्यापर्ण किया गया। स्काउट प्रभारी बी.एस. मानेश्वर एवं लक्ष्मी बर्मन के द्वारा भी स्काउट गाइड आंदोलन के उद्देश्यो एवं महत्वो से छात्र/छात्राओ को अवगत कराया।

रंगोली में प्रथम आई सुष्मिता धुर्वे 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओ ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर आकर्षक रंगोली उकेरी। प्रथम स्थान सुष्मिता धुर्वे, किरण सोनी की टीम ने, द्वितीय स्थान साक्षी आत्मपूज्य, नेहा बर्मन की टीम ने और तृतीय स्थान चिंकी की टीम ने अर्जित किया। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शंकर सोनी द्वितीय सुष्मिता धुर्वे और तृतीय चिंकी विश्वकर्मा ने प्राप्त किया। चित्रकला में प्रथम शिवाली यादव द्वितीय साक्षी आत्मपूज्य और तृतीय नेहा बर्मन ने प्राप्त किया। स्काउट गाइड के छात्र/छात्राओ ने मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छता के संबंध में आर्कषक नारे लगाते हुये एक रैली निकाल कर जनचेतना जागृत की। सम्पूर्ण आयोजन में स्काउट प्रभारी बी.एस. मानेश्वर गाइड प्रभारी लक्ष्मी बर्मन, मनीषा खंगन, शैलेष नेथन एवं अमीन यू. खान का योगदान सरहानीय रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.