Type Here to Get Search Results !

चिकित्सकों की बैठक में कार्यकारिणी का गठन

चिकित्सकों की बैठक में कार्यकारिणी का गठन 

आपस में मिलने से चिकित्सा के क्षेत्र में आयेगी क्रांति 

सिवनी। गोंडवाना समय।
 जिले के चिकित्सकों की एक बैठक गत दिवस सेन्ट्रल पाईन्ट में आयोजित की गई इस दौरान नई कार्यकारिणी के गठन किये जाने को लेकर ना केवल चर्चा की गई बल्कि सर्वसम्मति से अध्यक्ष डॉ.सुनील अग्रवाल डायरेक्टर जिंदल हॉस्पीटल, उपाध्यक्ष डॉ.केसी मेश्राम जिला चिकित्सा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.श्रीमती अमिता वर्मा,सचिव डॉ.नरेन्द्र नाथ नामदेव,कोषाध्यक्ष डॉ.एस.सुरोठिया,उपसचिव डॉ.मृणालनी जटार,डॉ.सुशांत श्रीवास्तव अन्य संरक्षक सदस्यों में डॉ.विजय कुमार शरीन,डॉ.भार्गव, डॉ.जेपी वर्मा, डॉ. डीएस सेंगर,श्रीमती सुनंदा चौधरी,श्रीमती विद्या जठार, डॉ. एके तिवारी,डॉ. हर्षवर्धन जैन,डॉ.विनोद नावकर, डॉ.पुरूषोत्तम सूर्या, डॉ.महेन्द्र ओगारे सहित मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में सभी चिकित्सकों ने जिले में प्रारंभ होने वाली आईएमए की बिल्डिंग शीघ्र प्रारंभ करने के लिये अपनी सहमती जताई है। अध्यक्ष की घोषणा के उपरांत श्री अग्रवाल ने बताया कि यह समिति चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दिलाने के लिये प्रयास करेगी साथ ही इसके सदस्यों को परिवार सहित समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन की गतिविधियों से जोड़ा जायेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी संरक्षकों का स्वागत किया गया। साथ ही इस तरह के आयोजन के माध्यम से सभी चिकित्सकों को जोड?े के लिये एक अनुपम पहल की गई। डॉ.ए.के.तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ती हुई दूरियों को कम किया जा सकता है,डॉ.सुनंदा चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम की सराहना की डॉ.अमिता वर्मा ने कहा कि डॉ. अग्रवाल द्वारा सभी चिकित्सकों को एक मंच में लाने का प्रयास किया गया। अगर इसी तरह के प्रयास होते रहेंगे तो निश्चित ही इस जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई क्रांति अवश्य आयेगी। डॉ.विजय सरीन ने कहा कि लंबे समय से इस तरह के प्रयास की बात तो हो रही थी लेकिन आज सार्थक हो गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.