ईद मिलादुन्नबी पर्व के मौके पर निकलेगा पैदल जुलुस
सिवनी । गोंडवाना समय।ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूरी दुनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है मुस्लिम धर्म के लोग अपने व पूरी दुनिया को भलाई का संदेश देने वाले धर्म के प्रवर्तक की पैदाइश के मौके पर उक्त पर्व मनाते हैं ईदगाह मस्जिद के सदर हाजी अब्दुल हमीद खान ने पे्रस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे जिले में ईद मिलादुन्नबी का पर्व अजीमो शान ढंग से मनाया जायेगा पर्व के मौके पर एक भव्य पैदल जुलुस 21 नवंबर को प्रात: 8 बजकर 30 मिनट पर ईदगाह मस्जिद बुधवारी बाजार से निकाला जायेगा जो अपने तयशुदा मार्गों से गुजरते हुए वापस बस स्टेंड के युनिसिपल ग्राउंड पहुंचेगा जहां जुलुस का समापन होगा समापन स्थल पर पूरी दुनिया में अमनो अमान,शांति,भाई चारे के लिये दुआ पडी जायेगी जिसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा समापन स्थल पर लंगर व भंडारे का आयोजन भी जश्रे ईद मिलादुन्नबी कमेटी के द्वारा किया गया है हाजी अब्दुल हमीद खान मोह मद असलम,हाजी हैदर भाई,बाबा भाई बोरदई,राजिक अकील,शब्बीर वारसी,साबिर खान, महफूज खान, जाकिर पटेल, हमीद खान व जाफर ने ईद मिलादुन्नबी के मोके पर निकलने वाले जुलुस में मुस्लिम वर्ग के लोगों से पहुचने की अपील की है बाबा भाई ने सभी मोहल्ला समितियों से आग्रह किया है कि यदि जुलूस में डीजे उनके द्वारा लाया जाता है तो उसकी अनुमति लेना अनिवार्य होगा बिना अनुमति के कोई भी पैदल जूलूस में डीजे साउंड ना लावे।