विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नैनपुर पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान
सुजीत प्रजापति संवाददाता नैनपुर। गोंडवाना समय।थाना नैनपुर पुलिस व्दारा 12 नवंबर को चुनावी अभियान के अंर्तगत की गयी कार्यवाही गई । जिसमें थाना नैनपुर पुलिस व्दारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक मण्डला के निर्देशन मे एवं श्रीमान अति,पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमान एसडीओपी के मार्गदर्शन मे चलाए जा रहे चुनावी अभियान के तहत निम्नलिखित कार्यवाही की गयी । थाना नैनपुर पुलिस व्दारा की गई 35 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है । थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक आर. एम.दुबे उपनिरीक्षक डी.एस. पाण्डेय प्र. आर.375 नीरज मिश्रा नव आर.1156 ओमप्रकाश तिवारी 1157 रघुनाथ भदौरिया द्वारा कार्रवाई की गई कार्यवाही में बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध 2 चालान, बिना सीट बेल्ट पहने वाहन चालकों के विरुद्ध 8 चालान, काली फिल्म वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 2 तथा 3 अन्य धाराओं के तहत चालानी कर मोटर व्हीकल एक्ट के धाराओं के तहत कार्रवाई की गई इस प्रकार कुल 35 चालानी कार्रवाई में 12000 रू समन शुल्क वसूल किए गए हैं । आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई विधानसभा चुनाव 2018 के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नैनपुर पुलिस द्वारा 12 नवंबर को ही आरोपी मदन लाल पिता गुबरा मरावी उम्र 40 साल निवासी विजेगांव बरा टोला से 5 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 259/ 18 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई । प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तो 4 गिरμतारी तथा 1 स्थायी वारंट समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने तथा विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये शांति भंग की अंदेशा पर थाना नैनपुर पुलिस व्दारा 8 व्यक्तियों के विरूध्द धारा 107,116(3) जाफौ. के तहत कार्यवाही की गयी इस्तगाशा क्र. 692, 693, 694, 695, 696, 697/18 कायम किये गये । आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नैनपुर पुलिस व्दारा 4 गिरμतारी , 1 स्थायी वारंट तामील किये गये जाकर न्यायालय पेश किये गये । एसएसटी टीम व्दारा की गयी सघन नाकाबंदी 12 नवंबर को अंतर जिला सीमा पर एसएसटी टीम व्दारा की गयी सघन नाकाबंदी बंदी कर 210 वाहनों की चैंकिग की गयी तथा सघन चैकिंग लगातार जारी है एसएसटी टीम में सउनि. सोनभद्र सिगोंर,राजेन्द्र हरदहा,गणेश चौधरी आरक्षक 49 जीवन सिहं आरक्षक 31 मानसिंह ,आरक्षक 164 भगत सिहं आर. 504 शिवराम बघेल उपस्थित रहे ।