गुलजार सिंह मरकाम का तीन दिवसीय प्रवास
आज आयेंगे डिंडौरी कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक
डिंडौरी। गोंडवाना समय।गोंगपा के राष्ट्रीय संयोजक गुलजार सिंह मरकाम अपने तीन दिवसीय चुनाव प्रचार अभियान के तहत गोंगपा के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार कार्यक्रम भाग लेंगे । जिसमें वह 18 नवंबर सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में सुबह कार्यकत्तार्ओं के साथ कुंडम में मीटिंग लिया
वहीं दोपहर में बडवारा विधानसभा में बिरासन माता के दर्शन उपरांत कार्यकत्तार्ओं की मीटिंग एवं भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुये । गुलजार सिंह मरकाम राष्ट्रीय संयोजक ने 18 नवंबर की शाम को शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में शहपुरा कार्यालय में कार्यकतार्ओं के साथ मीटिंग एवं विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करने के उपरांत डिंडोरी मुख्यालय में रात्रि विश्राम करने के बाद वे आज 19 नवंबर 2018 को सुबह 9 बजे डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र के करंजिया बजाग में कार्यकर्ताओं के मीटिंग एवं विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और दोपहर समनापुर, अमरपुर क्षेकत्र में कार्यकर्ताओं से संपर्क कर क्षेत्र का भ्रमण कर चुनाव प्रचार प्रसार में भाग लेंगे । आज 19 नवंबर को ही वे शाम के समय सक्का में बैठक और चाबी, मेहंदवानी क्षेत्र में भ्रमण करने के उपरांत वापस सुरहली घुघरी में रात्रि विश्राम करेंगे । अगले दिन 20 नवंबर 2018 को सुबह 9 बजे घुघरी में कार्यकर्ताओं से संपर्क कर क्षेत्र में चुनाव प्रचार-प्रसार भ्रमण कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात बिछिया में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे व क्षेत्र में चुनाव प्रचार-प्रसार करेंगे । इसके बाद बिछिया विधानसभा में शाम के समय अंजनिया, नामनगर, मोहगांव में कार्यकर्ताओं से संपर्क करने के बाद रात्रि में विश्राम जिला मुख्यालय मंडला में करेंगे ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार भोपाल की शिकायत
भोपाल। गोंडवाना समय। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश से मिलकर गोंगपा के राष्ट्रीय संयोजक गुलजार सिंह मरकाम ने मुख्य वन संरक्षक द्वारा राजनैतिक पार्टी को लाभ पहुंचाने को लेकर शिकायत किया । जिसमें उन्होंने बताया कि अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त भोपाल में पदस्थ श्री रविन्द्र सक्सेना मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त भोपाल) एवं तरूण कौरव, एसडीओ भोपाल, संजय पाठक, एसडीओ अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त भोपाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी को राजनैतिक रूप से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से वन अनुसंधान वृत्त में अधिकारियों की उपलब्धता के बावजूद भी मुख्य वन संरक्षक रविन्द्र सक्सेना ने अपने सहकर्मी एसडीओ के साथ सांठ-गांठ कर अपने राजनैतिक स्वार्थ के चलते दो रेंजर (जो कि मुख्य वन संरक्षक की विदिशा पदस्थता के समय खास रहे रेंजर) का स्थानांतरण कराकर अनुसंधान वृत्त भोपाल में करा कर ठीक चुनाव से पूर्व महिला अधिकारियों को आचार संहिता लागू होने से ठीक एक दो दिन पूर्व 2 वर्ष पूर्व के आदेश का हवाला देते हुए महिला अधिकारियों को वन विस्तार अधिकारी सीहोर एवं विदिशा को पद से हटाते हुए इन महिला अधिकारियों को म.प्र. शासन की कृषि वानिकी से कृषक समृद्धि योजना का प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा गया। जो कि आचार संहिता लागू होने के उपरांत प्रचार-प्रसार का कोई औचित्य नहीं है।मुख्य वन संरक्षक एवं दोनो एसडीओ द्वारा महिला अधिकारियों सीहोर एवं विदिशा के ऊपर मानसिक दबाव बनाते हुये पार्टी विशेष को राजनैतिक लाभ पहुंचाने हेतु दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन महिला अधिकारियों के द्वारा पार्टी विशेष के हित में राजनैतिक लाभ पहुंचाने हेतु इंकार किये जाने पर आचार संहिता के कुछ दिन पूर्व ही उनका स्थानांतरण महिला अधिकारियों विदिशा एवं सीहोर का म.प्र. शासन के योजनातंर्गत कृषि वानिकी से कृषि समृद्धि में कृषकों को लाभ पहुंचाने हेतु प्रचार-प्रसार में कार्य आंवटन किया गया है। जबकि आचार संहिता लागू होने के कुछ दिन बाद के कुछ दिन पश्चात वरिष्ठ कार्यालय भोपाल द्वारा लिखित आदेशातंर्गत म.प्र. शासन योजना कृषि वानिकी से कृषि समृद्धि योजना संबंधित किसी तरह का विभागीय कार्य, भुगतान एवं सत्यापन कार्य ना किये जाने का निर्देश दिया गया है। लेकिन मुख्य वन संरक्षक सक्सेना एवं दोनों एसडीओ के सांठ-गांठ से संबंधित महिला अधिकारियो को हटाकर पुरूष अधिकारियों द्वारा पार्टी विशेष को राजनैतिक लाभ पहुंचाने का कार्य करवाया जा रहा है। यह है कि संबंधित रेज में प्राइवेट वाहन टैक्सी कोटा पर निविदा कर रखा गया था लेकिन राजनैतिक उपयोग किये जाने के संदेह से हटाया गया है। इस मामले में गुलजार सिंह मरकाम ने निवेदन करते हुये कहा है कि इस प्रकरण में तुरंत कार्यवाही की जा कर मुख्य वन संरक्षक श्री रविन्द्र सक्सेना, एसडीओ कौरव और एसडीओ पाठक को तुरंत भोपाल से हटाया जाए। ताकि विधानसभा निर्वाचन में किसी पार्टी विशेष को राजनैतिक लाभ न पहुंचाया जा सके।