अब सिर्फ आॅनलाइन ही जमा होंगे बिजली बिल
सिवनी। गोंडवाना समय। सिवनी शहर में अब बिजली उपभोक्ता केवल आॅनलाइन ही अपना बिजली बिल जमा कर सकेंगे। आॅफलाइन, मैन्यूअल व्यवस्था मप्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बंद कर दी गई है। गुरूवार से यह नई व्यवस्था शुरू भी हो गई। पहले बिजली बिल लेंपस समितियों के माध्यम से जमा हुआ करते थे। बड़ी सं या में उपभोक्ता पहले दिन लेंपस में ही बिल जमा करने गए। जहां उन्हें बताया गया कि आॅनलाइन बिल जमा करें, यहां से बिल जमा करना बंद कर दिया गया है। बिजली विभाग के सर्किल कार्यालय में एटीपी मशीन लगी हुई है। यहां पर भी बिजली उपभोक्ता पहले से ही बिल जमा कराते आए हैं लेकिन आॅफलाइन या कहें मैन्यूअल व्यवस्था बिल जमा करने की बंद हो जाने से एटीपी मशीन में कतार बढ?े लगी। लोग लंबी लबी कतार में देखे गए। उपभोक्ता आॅनलाइन सेंटर में ही जाकर सीधे बिल जमा कर सकेंगे।आॅनलाइन बिल में शुल्क नहीं
डीई विनोद लोखंडे ने बताया कि आॅनलाइन बिल जमा करने पर उपभोक्ता को अलग से कोई शुल्क आॅनलाइन संचालक को नहीं देना होगा। यदि कोई अधिकृत एजेंसी अतिरिक्त शुल्क मांगता है तो वे इसकी शिकायत हमसे करें। हम उन पर कार्रवाई कराएंगे। पहले दिन आॅनलाइन व्यवस्था शुरू होने से उपभोक्ता परेशान होते देखे गए। कई बिजली बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं ने कहा कि आॅनलाइन बिल जमा करने पर ज्यादा राशि बिजली बिल की वसूली जाती है। पहले भी बिल आॅनलाइन जमा करने पर अधिक राशि ली गई है। अब तो आॅनलाइन सेंटर वाले तो ऐसा करेंगे। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पहले चरण में 29 डीसी को शत-प्रतिशत आॅनलाइन करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में सिवनी को शामिल किया गया है। जिसके चलते सिवनी में मैन्यूअल व्यवस्था बंद कर नई आॅनलाइन व्यवसथा शुरू कर दी गई है।इनका कहना है
सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि आॅनलाइन बिजली बिल ही जमा करें, यदि कोई समस्या हो तो वे कार्यालय से संपर्क करें।
विनोद लोखंडे डीई मप्र विवि कंपनी सिवनी