Type Here to Get Search Results !

महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति आत्मविश्वासन बढ़ाने जिले में बनेंगे 75 पिंक पोलिंग बूथ

महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति आत्मविश्वासन बढ़ाने जिले में बनेंगे 75 पिंक पोलिंग बूथ

सिवनी। गोंडवाना समय।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री गोपाल चंद डाड के निर्देशानुसार होने वाले विधान सभा चुनाव 2018 में महिला मतदाताओं के सुगम मतदान के लिये जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 75 पिंक पोलिंग बूथ का निर्माण किया गया है। सिवनी जिले में इस बार चुनाव आयोग की अभिनव पहल के तहत जिले की चार विधानसभाओं क्षेत्र में 75 मतदान केन्द्रों में पिंक मतदान केन्द्र तैयार किये जा रहे हैं । पिंक मतदान केन्द्रों पर सिर्फ महिला कर्मचारी तैनात रहेगी और मतदान का पूरा काम महिला कर्मचारी ही संभालेगी। पिंक मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी से लेकर, अन्य कर्मचारी भी महिलाएं रहेंगी। जो मतदान का जिम्मा संभालेंगी। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी महिला कर्मचारियों को तैनात किया जाए। इन मतदान केंद्रों को अलग पहचान देने के लिए इन मतदान केन्द्रों को पिंक रगं में रंगा जाएगा ताकि इन मतदान केन्द्रों की अलग से पहचान हो सके। पिंक बूथ को लेकर आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आयोग के द्वारा पहल की जा रही है वहीं निर्वाचन आयोग की मंशा हैं कि महिलाएं जब बिना किसी पुरूष की मदद के अपना काम करेगें तो उनमें आत्मविश्वास बढेÞगा । महिला कर्मचारियों के माध्यम से महिला मतदाताओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आयोग की पहल पर पिंक मतदान केन्द्र बनाकर जिम्मेदारी दी जा रही है। आयोग को विश्वास हैं कि इस प्रयोग से महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में सफलता मिलेगी। दरअसल भारत में पहली बार पिंक पोलिंग बूथ की शुरूआत पूर्व चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में की थी। पिंक बूथ को महिला सशक्तिकरण से जोड़कर देखा जाता है। चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की ज्यादा भागीदारी हो सके इसलिये पिंक पोलिंग बूथ महिला मतदाताओं की अधिक संख्या वाले क्षेत्र में बनाये जाते है।

क्या है पिंक पोलिंग बूथ?

पिंक बूथ पर तैनात चुनाव अधिकारी से लेकर सुरक्षा अधिकारी तक सिर्फ महिलाएं होती हैं। इन बूथों को बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया कपड़ा, टेबल क्लॉथ, गुब्बारे से लेकर सब गुलाबी रंग को होता है।
पिंक पोलिंग बूथ पर मतदान का जिम्मा संभालने वाली महिला अधिकारी एंव कर्मचारी सभी पिंक परिधान में रहती है। यहां बच्चों के खेलने के लिए जगह भी होती हैं, और वो भी गुलाबी रंग की।
 इन केन्द्रों पर महिला अधिकारी से लेकर महिला कर्मचारी तैनात रहेगी। वही सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा भी महिला कर्मचारियों एंव अधिकारियों के जिम्मे रहेगा।



बरघाट विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 15 पिंक पोलिंग बूथ

बरघाट विधानसभा क्षेत्र 15 मतदान केंद्र बनाये गये जिसमें मतदान केंद्र 214 -बरघाट-मंगल भवन बरघाट,103-कुरई-ग्राम पंचायत शा.भ कुरई, 215-बरघाट-उन्नयन प्रा.शा.भ. वार्ड क्र. 6 अमराई टोला, 207-बरघाट-मंगल भवन बरघाट, 212-बरघाट-कन्या शा.प्रा. एवं मा. शाला पूर्वी भाग बरघाट, 189-कौसमी-शा.उ.मा.शाला कौसमी,216-बरघाट-कन्या शा.प्रा. एवं मा. शाला पूर्वी भाग बरघाट, 104-कुरई-शा.प्रा. शाला कुरई टोला बीआरसी कार्यालय के पास, 213-बरघाट नवीन प्राथमिक शाला वार्ड क्र.9 देषाई बर्रा, 101-कुरई-कन्या शा. मा. शाला पिण्डाकापार, 205 -खंूट-ग्राम पंचायत भवन खूंट,100-कुरई-शा. मा. शाला पिण्डाकापार,188-कौसमी-शा.उ.मा.शाला कौसमी, 210-बरघाट-शा. उन्नयन प्रा.शाला बरघाट वार्ड-13, 217-बरघाट-शा.प्रा. उर्दू शाला बरघाट में महिला मतदाताओं की के द्वारा मतदान अधिक से अधिक से करने के लिये बनाये गये ।

विधानसभा सिवनी में बनेंगे 30 पिंक पोलिंग बूथ

सिवनी विधानसभा क्षेत्र में 30 पिंक पोलिंग बूथ बनाये गये है जिसके तहत 161-लूघरवाड़ा-शा.मा.शाला लूघरवाड़ा, 186-पलारी-प्रा.शाला भवन पलारी, 196-बबरिया-1-प्रा.शाला भवन, सिचाई विभाग कालोनी सिवनी,198-बबरिया-प्रा.शाला भवन, सिचाई विभाग कालोनी कक्ष क्र.-1, 199-बबरिया-प्रा.शाला भवन, सिचाई विभाग कालोनी कक्ष क्र.-2, 200-बबरिया-प्रा.शाला भवन, सिचाई विभाग कालोनी कक्ष क्र.-3, 212-सिवनी-कृषक भवन कृषि विज्ञान केन्द्र नागपुर रोड सिवनी, 218-सिवनी-शा.मा.बालक शाला भैरोगंज सिवनी, 223-सिवनी-महात्मा गांधी हाई स्कूल शिक्षक कक्ष, 224 सिवनी-महात्मा गांधी हाई स्कूल उत्तरी भाग सिवनी, 225-सिवनी-महात्मा गांधी हाई स्कूल पूर्वी भाग सिवनी, 226-सिवनी-प्राथमिक शाला भवन पुलिस लाईन सिवनी, 230-सिवनी मिशन हा.से.स्कू. उत्तरी भाग सिवनी, 231-सिवनी-मिशन हा.से.स्कूल दक्षिण भाग सिवनी, 245-सिवनी-मिशन कन्या उ.मा.शा. उत्तर भाग नेहरू वार्ड सिवनी, 252-सिवनी-नगपालिका कार्यालय भवन सिवनी, 253-सिवनी-नगपालिका कार्यालय भवन हाल में सिवनी, 254-सिवनी-उत्कृष्ठ विद्यालय सिवनी उत्तर भाग, 255-सिवनी-उत्कृष्ठ विद्यालय हाल के बाजू वाला कमरा सिवनी, 256-सिवनी-उत्कृष्ठ विद्यालय सिवनी दक्षिणी भाग सिवनी, 257-सिवनी -उत्कृष्ठ विद्यालय सिवनी दक्षिणी भाग कक्ष क्र. 23, 268-सिवनी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस उ.मा.शा. उत्तरी भाग सिवनी, 269-सिवनी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस उ.मा.शा. पूर्वी भाग सिवनी, 273-सिवनी-मंगलीपेठ मा.कन्या शाला उत्तरी भाग सिवनी, 274-सिवनी-प्रा.क.शा.भ.मंगलीपेठ के पीछे तरफ का कमरा मठ तलाब के सामने, 275-सिवनी-प्रा.क.शा.भ.मंगलीपेठ के उत्तरी भाग का कमरा मठ तलाब के सामने, 276-सिवनी-प्रा.क.शा.भ.मंगलीपेठ अतिरिक्त कक्ष मठ तलाब के सामने, 277-सिवनी-प्रा.क.शा.भ.मंगलीपेठ मठमंदिर के सामने वाला कक्ष क्र.-2 सिवनी, 278-सिवनी-प्रा.क.शा.भ.मंगलीपेठ मठमंदिर के सामने वाला कक्ष क्र.-3 सिवनी, 304-लखनवाड़ा-प्राथमिक शाला लखनावाड़ा में बनाया जा रहा है ।

केवलारी विधानसभा में बनेंगे 15 पिंक पोलिंग बूथ

विधानसभा क्षेत्र केवलारी-116 में पिंक बूथ कुल 15 मतदान केंद्रों में बनाये गये है जिनमें से 2-डुंगरिया छपारा-शा.मा.कन्या शाला उत्तरी भाग छपारा, 3- डुंगरिया छपारा-शा.मा.कन्या शाला दक्षिणी भाग छपारा, 7-डुंगरिया छपारा-उ.मा. शाला बीटीआई उत्तरी भाग डुंगरिया, 8-डुंगरिया छपारा-उ.मा. शाला बीटीआई दक्षिणी भाग डुंगरिया, 13-डुंगरिया छपारा-प्रा.शा.भवन दक्षिणी भाग अपर बैंनगंगा कालोनी डुंगरिया छपारा, 14-डुंगरिया छपारा-प्रा.शा.भवन उत्तरी भाग अतिरिक्त कक्ष अपर बैंनगंगा कालोनी डुंगरिया छपारा, 92-धनौरा -प्रा.शाला भवन धनौरा, 93-धनौरा-ग्राम पंचायत भवन धनौरा, 94-धनौरा-प्रा.शाला भवन दक्षिणी भाग धनौरा, 167-केवलारी-शा.कन्या उ.मा.वि.पूर्वी भाग केवलारी, 168-केवलारी-शा.कन्या उ.मा.वि. पष्चिमी भाग केवलारी, 170-केवलारी -शा.उत्कृष्ट वि. सभाकक्ष का पश्चिम भाग केवलारी, 172-केवलारी-शा.उत्कृष्ट वि.कक्ष क्र.3 का दक्षिणी भाग केवलारी, 173-केवलारी-शा.उत्कृष्ट वि.कक्ष क्र.1 का दक्षिणी भाग केवलारी, 174-केवलारी-शा.उत्कृष्ट वि.कक्ष क्र.2 का दक्षिणी भाग केवलारी में बनाया जा रहा है ।

लखनादौन में इन 15 मतदान केंद्रों पर बनेंगे पिंक पोलिंग बूथ

लखनादौन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 117 में भी 15 पिंक पोलिंग बूथ बनाये गये है जिसमें 179-घंसौर-शा.उत्कृष्ट मा. विद्यालय अतिरिक्त कक्ष घंसौर,180- घसौर-शा.बा.मा.शा.भवन घंसौर नवीन भवन, 181-घंसौर-शा.उत्कृष्ट मा. विद्यालय उत्तर भाग घंसौर, 182-घंसौर-शा.उत्कृष्ट मा.विद्यालय घंसौर, 271-सेलुआ-प्रा.शा.भवन सेलुआ, 272-सेलुआ-बीआरसी ट्रेनिंग हॉल शा.प्रा.शा.भवन सेलुआ, 277-लखनादौन-शा.उ.मा.क.शा.उत्तरी भाग लखनादौन, 278-लखनादौन-शा.उ.मा.क.शा.दक्षिणी भाग लखनादौन, 279-लखनादौन-शा.उ.मा.क.शा.पूर्वी भाग लखनादौन, 280-लखनादौन-बेसिक प्रा.शा.भवन दक्षिणी भाग लखनादौन, 281-लखनादौन-बेसिक प्रा.शा.भवन दक्षिणी भाग लखनादौन, 282-लखनादौन-नवीन प्रा.शा.भवन लखनादौन, 284- लखनादौन-शा.उ.मा.क.शाला दक्षिणी भाग लखनादौन, 285 -लखनादौन-शा.उ.मा.क.शाला दक्षिणी भाग लखनादौन, 286-लखनादौन-शा.उ.मा.क.शाला दक्षिणी भाग लखनादौन में बनाया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.