बाईक से हैदराबाद जा रहा युवक एनएच 7 से हुआ लापता
सिवनी। गोंडवाना समय।हैदराबाद में नौकरी करने वाला शिवपुरी जिले का युवक मो. इस्माईल खान 16 नवंबर को बजाज डोमिनर कंपनी की बाईक क्र. टीएस एफएम 9221 से शिवपुरी से हैदराबाद के लिए निकला था। बताया जाता है कि उक्त युवक का जब सिवनी से लखनादौन की ओर निकला तो वह अलोनिया टोल नाका के पास से आश्चर्यजनक रूप से गायब हो गया, परिजन लगातार उसे फोन लगा रहे हैं बावजूद इसके युवक का फोन नहीं लग रहा। गूगल में सर्च करने के बाद परिजनों को पता चला कि बंडोल थाना क्षेत्र के अलोनिया तक लोकेशन बता रहा है और उसके बाद नहीं बता रहा। युवक के आश्चर्यजनक रूप से गायब हो जाने के बाद परिजन परेशान हो गये और वह शिवपुरी से सिवनी पहुंचे जिन्होंने बंडोल पहुंचकर थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर को जानकारी दिया तब इस मामले को थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने गंभीरता से लिया। बताया जाता है कि पुलिस आसपास के सभी सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। परिजनों ने अपील किया है कि जिस किसी को भी दिखाई दे वह मोबाईल नंबर 7999569962 में सूचित करें।