बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप को मिलेंगे 51 लाख के पुरस्कार
भोपाल। गोंडवाना समय। विधानसभा चुनाव 2018 में जिलों में निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप को 51 लाख रुपए के नगद पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 में प्रत्येक जिले में टॉप 10 वोटर टर्नआउट वाले मतदान केन्द्रों के जागरूकता समूह को श्रेष्ठ बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप पुरस्कार दिया जायेगा। श्रेष्ठ समूह पुरस्कार विजेता को 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार, सम्मान पत्र एवं शील्ड प्रदान की जायेगी। श्रेष्ठ पुरस्कार संबंधित बी.एल.ओ. द्वारा ग्रहण किया जायेगा। बी.एल.ओ. द्वारा पुरस्कार राशि का वितरण समूह के सदस्यों के मध्य किया जायेगा। जिला स्तर पर जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य किया जायेगा, उन्हें शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके लिये सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से 15 दिसम्बर 2018 तक प्रस्ताव बुलाए गये है। प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर बी.एल.ओ. एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को 25 जनवरी 2019 को आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।
मध्य प्रदेश में जमा हुये 593 नामांकन
आज नहीं होंगे नामांकन
भोपाल। गोंडवाना समय। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से प्रदेश के जिलों में नामांकन-पत्र जमा हो रहे हैं। शुक्रवार 2 नवम्बर से आज शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश में 593 नामांकन-पत्र जमा हुए हैं। रीवा जिले में सबसे अधिक 44 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले में 5, मुरैना 20, भिण्ड 12, ग्वालियर 16, दतिया 5, शिवपुरी 17, गुना 14, अशोक नगर 12, सागर 14, टीकमगढ़ 9, छतरपुर 14, दमोह 15, पन्ना 2, सतना 37, रीवा 44, सीधी 15, सिंगरौली 7, शहडोल 8, अनूपपुर 14, उमरिया 3, कटनी 4, जबलपुर 12, डिंडोरी 8, मंडला 1, बालाघाट 25, सिवनी 13, नरसिंहपुर 2, छिंदवाड़ा 18, बैतूल 13, हरदा 5, होशंगाबाद 12, रायसेन 13, विदिशा 14, भोपाल 20, सीहोर 10, राजगढ़ 13, शाजापुर 2, देवास 18, खंडवा 3, खरगोन 13, बड़वानी 5, अलीराजपुर 2, झाबुआ 5, धार 17, इन्दौर 15, उज्जैन 13, रतलाम 17, मंदसौर 3, नीमच 8 और आगर-मालवा जिले में 6 नामांकन पत्र प्राप्त हए। दिनांक 7 नवम्बर बुधवार को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र जमा नहीं होंगे। दिनांक 8 और 9 नवम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे।