31 अध्यापकों के संविलियन/पदांकन के पूर्व में जारी आदेश निरस्त
सिवनी। गोंडवाना समय।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्रीमति मंजुषा विक्रांत राय द्वारा 31 अध्यापकों के संविलियन/पदांकन के पूर्व जारी आदेश नियमानुसार न होने के कारण निरस्त कर दिये गये हैं। जिनके नाम निम्नानुसार है- वरिष्ठ अध्यापक श्रीमति मधु नामदेव, श्री प्रेम श्रीवास्तव, अध्यापक श्रीमति गुणंदी टेम्भरे, शिक्षक श्री संदीप कुमार मिश्रा, अध्यापक श्रीमति सरिता कटरे, सहायक अध्यापक श्रीमति टीकेश्वारी राहगडाले, वरिष्ठ अध्यापक नंद किशोर पंद्रे, अध्यापक श्रीमति शिल्पा साहू, अध्यापक श्री सुषमा कुशमरिया, वरिष्ठ अध्यापक मनोज कुमार शिण्डे, अध्यापक श्रीमति लता परते, अध्यापक श्री राजीव कुमार गनवीर, अध्यापक लोकेश कुमरे, सहायक अध्यापक श्रीमति रश्मि ठाकुर, वरिष्ठ अध्यापक श्री चन्द्रशेखर गुप्ता, सहायक अध्यापक श्री ज्ञानी प्रसाद ठाकुर, वरिष्ठ अध्यापक अंजुलता भलावी, सहायक अध्यापक निर्मला पटले, सहायक अध्यापक श्रीमति हेमलता बरकड़े इसी तरह अध्यापक श्रीमति ज्योत्सना शुक्ला, सहायक अध्यापक राजेश कुमार सोनी, सहायक अध्यापक श्री कुड़ोपा, सहायक अध्यापक श्रीमति बिंदु बेलिया, अध्यापक श्री विनोद सिंह इनवाती, सहायक अध्यापक श्रीमति शारदा पटले, वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार गोमेश्वर, सहायक अध्यापक गीता सनोड़िया के पूर्व जारी आदेश निरस्त किये गये हैं।