पुलिस और आरटीओ की सघन चैकिंग पुलिस ने 22 और आरटीओ ने काटे 45 चालान
सिवनी। गोंडवाना समय।चुनाव आचार संहिता के कारण पुलिस की एसएसटी टीम और आरटीओ विभाग सघन चैकिंग में जुट गया है। सोमवार को पुलिस ने एसएसटी टीम के साथ छिंदवाड़ा चौक में देर शाम तक करीब डेढ़ सौ वाहन चैक किए। इनमें से गड़बड़ी पाए जाने पर 22 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए करीब 12 हजार रूपए का चालान वसूल किया गया। वहीं आरटीओ विभाग के अमल ने 45 वाहनों पर कार्रवाई कर 21 हजार रुपए की राशि वसूल की।