राष्ट्रीय ताईक्वांडो में सिवनी ने जीते 2 गोल्ड एवं 2 सिल्वर मेडल
सिवनी। गोंडवाना समय।ताईक्वांडो बोर्ड आॅफ इंडिया के द्वारा आयोजित 14 वी राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में सिवनी जिले के खिलाड़ियों ने दो गोल्ड एवं दो सिल्वर मेडल अर्जित किया है। प्रतियोगिता 16 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित हुई थी। जिला ताईक्वांडो संघ सिवनी के सचिव फिरोज खान ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मध्यप्रदेश के टीम से सिवनी के 4 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसमें से क्रेडिट बालक वर्ग में ध्रुव कुशवाहा (महर्षि विद्या मंदिर, सिवनी) ने स्वर्ण पदक व रूद्रेश सल्लाम (सेन फ्रांसिस स्कूल, सिवनी) ने रजत पदक प्राप्त किया एवं जूनियर बालक वर्ग में नितेन्द्र सोनकेशरी (महर्षि विद्या मंदिर, सिवनी) ने स्वर्ण पदक एवं शुभम चंद्रवंशी (मॉडर्न हायर सेकेण्डी स्कूल, सिवनी) ने रजत पदक प्राप्त किया। खिलाड़ीयों न्ेो उक्त प्रतियोगिता मे टीम कोच फिरोज खान व मुस्ताफिजूल हसन के नेतृत्व में भाग लिया । खिलाड़ियों कि उक्त सफलता पर जिला ताईक्वांडो संघ सिवनी एवं राजा बघेल,डॉ. फैज अहमद, देवेन्द्र ठाकुर,पवन अग्रवाल इत्यादि लोगो ने हर्ष व्यक्त कर खिलाड़ीयों को उक्त सफलता पर शुभकामनायें दी है तथा खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।