1342 मतदान केन्द्रों में तैनात रहेगा 5000 बल
संवेदनशील मतदान केन्द्रों में हाफ सेक्शन सेंट्रल आर्म्स पुलिस रहेगी तैनात
सिवनी। गोंडवाना समय।
28 तारीख को होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने शांतीपूर्वक चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 1342 मतदान केन्द्रों पर 5000 सुरक्षा बल तैनात करने वाला है। 5000 के बल में सशस्त्र बल,होमगार्ड सैनिक,वनकर्मी एवं कोटवार शामिल हैं। जिन्हे मुस्तैदी से तैनात रहने और कड़ाई से नियमों का पालन करके शांतीपूर्वक चुनाव कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।
क्रिटिकल एवं वल्नरेवल में तैनात रहेंगे शस्त्रपुलिस बल
एएसपी गोपाल खांडलेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 1342 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 253 क्रिटिकल पोलिंग बूथों पर हाफ सेक्शन सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स का बल तैनात किया जाएगा। 11 वल्नरेवल क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर भी विशेष सशस्त्र बल का हाफ से सेक्शन तैनात किया जाएगा। वहीं चार इंटर स्टेट चैकपोस्ट पर सशस्त्र बल का हाफ सेक्शन तैनात किया जाकर सतत निगरानी की जा रही है। इसके अलावा इन चैकपोस्टों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
145 पुलिस सेक्टर मोबाईल और 145 सेक्टर मजिस्ट्रेट
पुलिस विभाग से मिली जानकारीअनुसार जिले में 12 फ्लार्इंग स्क्वाड दल अपने-अपने क्षेत्र में चैकिंग कर रहे हैं। बरघाट विधानसभा क्षेत्र में 34,सिवनी विधानसभा में 35,केवलारी विधानसभा में 38 एवं लखनादौन विधानसभा में 38 मिलाकर कुल 145 पुलिस सेक्टर मोबाईल बनाई गई हैं। इसती तरह145 सेक्टर मजिस्ट्रेट चलाए जा रहे हैं जो सतत नजर रखेंगे और संदिग्ध लोगों एवं वाहनों पर त्वरित कार्यवाही करेंगे। एएसपी ने बताया कि जिले के 16 थानों में कुल 16 क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम ) गठित किए गए हैं जिसके प्रभारी थाना प्रभारी होंगे जो सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। इसमें सशस्त्र बल भी लगाया गया है।
सुरक्षा के लिए आई ये कम्पनियां
सिवनी जिले के में बाहर से प्राप्त हुए बलों में सशस्त्र बल सीआरपीएफ की 5 कंम्पनी,हरियाणा सशस्त्र बल की 5 कम्पनीा,गोवा सशस्त्र बल की दो कम्पनी,मध्यप्रदेश सशस्त्र बल की दो कम्पनी,महाराष्ट्र होमगार्ड के 1250 जवान जिले में आया है जो मतदान केन्द्रों में तैनात किए जाएंगे ताकि शांती पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराया जा सकें।