Type Here to Get Search Results !

चुनाव ड्यूटी को गंभीरता से न लेने पर 13 हुये निलंबित

चुनाव ड्यूटी को गंभीरता से न लेने पर 13 हुये निलंबित

चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर हुई कार्रवाई 

नरसिंहपुर। गोंडवाना समय। विधानसभा निर्वाचन- 2018 के लिए 22, 23 एवं 25 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक एक के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये थे। इस प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा ने 12 अधिकारी- कर्मचारियों को और एक कर्मचारी को लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर निलंबित किया है। इस तरह 13 अधिकारी- कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।
   इस सिलसिले में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायक अध्यापक उमा विद्यालय बनवारी भैयालाल ठाकुर, प्राचार्य हाई स्कूल राखी- भैंसा संजय कुमार ब्यास, पीसीओ जनपद पंचायत गोटेगांव कंछेदी प्रसाद सेन, एडीओ जनपद पंचायत करेली राजेश सिंह ठाकुर, पीसीओ जनपद पंचायत करेली सियाराम आरसे, सहायक परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण शिवलाल झारिया, समिति प्रबंधक बरमान बैंक शाखा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्रीकांत अग्रवाल, उपायुक्त सहकारिता कार्यालय के सहायक ग्रेड- एक गुलाब सिंह, उपायुक्त सहकारिता कार्यालय के उप अंकेक्षक प्रमोद गेहलोद, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गोटेगांव रामनरेश त्रिपाठी, मंडी निरीक्षक कृषि उपज मंडी समिति नरसिंहपुर सोमनाथ कोल, अध्यापक उमावि बालक आमगांव बड़ा जयदीप ठाकुर और लंबे समय से अनुपस्थित कृषि उपज मंडी समिति के भृत्य राजेश यादव को निलंबित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.