10 और 13 करोड़ की सड़के अधूरी, ठेकेदार हुआ ब्लेक लिस्टेड
राजनंदगावं के ठेकेदार संजय सिंघी को शासन ने किया ब्लेक लिस्टेड
सिवनी। गोंडवाना समय।
छत्तीसगढ़ राज्य के राजनंद गांव के ठेकेदार संजय सिंघी अब मध्यप्रदेश के किसी भी कार्य का ठेका नहीं ले पाएंगे। लोकनिर्माण विभाग ने सिवनी जिले के बींझावाड़ा गांव की सड़क और नगझर से खैरीटेक तक बायपास सड़क का मरम्मत कार्य समय पर पूरा न करने के चलते ब्लेक लिस्टेट कर दिया है। हालांकि अधूरे काम को लोकनिर्माण विभाग दूसरे टेंडर लगाने से बचने के लिए किसी तरह से उसी से दोनों सड़कों का काम पूरा करवा रहे हैं। सड़कों के अधूरे रहने की वजह कहीं न कहीं लोकनिर्माण विभाग और शासन की खामियां भी हैं समय पर ठेकेदारों को बजट भी उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं जिसकी वजह से ठेकेदार भी काम में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
समय सीमा निकलने के बाद भी अधूरी 13 करोड़ की सड़क
लूघरवाड़ा से बींझावाड़ा,पॉलीटेक्निक कॉलेज से बींझावाड़ा और ऐरीकेशन कालोनी के गेट से बींझावाड़ा जिला पंचायत तक की तकरीबन साढ़े छह किलोमीटर लंबी 13 करोड़ रुपए के लागत की सड़क का ठेका छत्तीसगढ़ राजनंदगांव के ठेकेदार संजय सिंघी द्वारा लिया था। जिसके बाद उसने शहर के पेटीकान्ट्रेक्टर सुधीर जैन को काम सौंप दिया था। विभागीय जानकारी अनुसार वर्ष 2016 में निर्माण कार्य शुरू होकर जनवरी 2018 तक काम पूरा कर देना था लेकिन समय सीमा समाप्त खत्म हो जाने के बाद नौ महिने अतिरिक्त हो गए हैं लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। कई बार ठेकेदार संजय सिंघी को नोटिस जारी कर उसे काम पूरना करने के लिए कहा गया लेकिन उनकी मनमानी बनी रही जिसकी वजह से शासन स्तर से लोकनिर्माण विभाग के वरिष्ठ कार्यालय ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उसे ब्लेक लिस्टेड कर दिया है।
पैसे न मिलने से पेटीकान्ट्रेक्टर भी नहीं कर रहे थे काम
बींझावाड़ा की तीनों सड़कों का काम संजय सिंघी को मिलने के बाद पेटी कान्ट्रेक्ट में लेकर स्थानीय ठेकेदार सुधीर जैन द्वारा किया जा रहा है लेकिन विभाग से सड़क निर्माण कार्य का सीधे भुगतान संजय सिंघी के खाते में जा रहा है और वह उस भुगतान को स्थानीय ठेकेदार को समय पर नहीं दे रहा है ऐसे में स्थानीय ठेकेदार भी काम नहीं कर पा रहे हैं और उनकी माली खराब हो गई है।
बायपास की मरम्मत का काम भी समय पर नहीं
नगझर बायपास से लेकर खैरीटेक बायपास मार्ग तक जर्जर हुए मार्ग के मरम्मत का 10 करोड़ रुपए का कार्य भी आरडीसी द्वारा संजय सिंघी को दिया गया है। जिसमें स्थानीय ठेकेदार रंजीत खरे द्वारा पेटीकान्ट्रेट में किया जा रहा है। बताया जाता है कि भुगतान न होने के कारण ठेकेदार द्वारा बायपास के निर्माण कार्य में भी देरी की जा रही है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि निर्माण कार्य को पूरा करने की समय सीमा भी समाप्त हो गई है। ऐसे में दोनों कार्यो के अधूरे रहने के कारण संजय सिंघी को ब्लेक लिस्टेड कर दिया गया है। आगामी समय में वे मध्यप्रदेश में कहीं भी नये निर्माण कार्यो का ठेका नहीं ले पाएंगे।