1 लाख 60 हजार क्विंटल धान उठाकर गायब हैं बालाघाट-मंडला के मिलर्स
सिवनी। गोंडवाना समय।सिवनी के मिलर्स की तरह बालाघाट और मंडला जिले के मिलर्स सिवनी जिले की 400 लाट का एक लाख 60 हजार क्विंटल से ज्यादा धान का उठाव कर दो महीने से गायब हैं। नागरिक आपूर्ति विभाग और सरकारी गोदाम चावल की आस लगाए बैठे हुए हैं कि धान मिलिंग के बाद चावल कब जमा होगा लेकिन उन्हें ब्लेक लिस्टेड नहीं किया जा रहा है सिर्फ नोटिस पर नोटिस देने की कार्रवाई कर जिम्मेदारी पूरी की जा रही है। मिलर्स से जुड़े सूत्र तो यह भी बताते हैं कि दो माह पूर्व धान का उठाव करने वाले बालाघाट-मंडला के मिलर्स पर सख्त कार्रवाई करने की बजाय सिवनी जिले के मिलर्स से राशि वसूलने का दबाव बनाया जा रहा है जिसको लेकर मिलर्स तिमतिमाऐ हुए हैं।