सरकारी बंजरनाला में बनाया निजी स्टाप डेम, ग्रामीणों को नहीं करने देता सिंचाई
Gondwana SamayWednesday, October 24, 2018
0
सरकारी बंजरनाला में बनाया निजी स्टाप डेम, ग्रामीणों को नहीं करने देता सिंचाई
विभागीय अधिकारियों से कार्यवाही की मांग
गाड़ासरई/डिण्डौरी/गोंडवाना समय। वन क्षेत्र हो या शासकीय क्षेत्र यदि वहां पर कोई आदिवासी अपने गुजर बसर करने के लिये खेती किसानी करने लगता है तो विभागीय कर्णधारों की आंखे खुल जाती है तो और सारे नियम कानूनों का तड़का लगाकर उन पर मामला कायम करके जेल में ठूंस दिया जाता है या कानूनी की दावपेंच में फंसा दिया जाता है लेकिन यदि वहीं कोई दबंग और रसूखदार विभागीय मिलीभगत से सरकारी जमीन को अपनी निजी उपयोग के लिये लेता है तो विभागीय अधिकारियों के आंख-कान-दिल दिमाग सब कुछ चलना बंद हो जाता है इसके पीछे विभागीय अधिकारियों का क्या फायदा होता है यह तो वे ही जाने परंतु जिस तरह से लूट खसोट डिंडौरी जिले में चल रही है लगता है कि दबंगों और रखूखदारों पर नकेल कस पाना नामुंकिन ही है । डिंडौरी जिले की ग्राम पंचायत सुकुलपुरा बजंर टोला के ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत कार्यालय से लेकर जिला कलेक्टर तक को शिकायत दिया है कि गाड़ासरई निवासी जयराम साहू के द्वारा बंजर नाला में निजी स्टापडेम बनाकर पूरे पानी को रोककर सिंचाई कर रहा है वह स्टापडेम के पानी को अपने निजी स्वामित्व के कुएं में डाल रहा है और बेखौफ होकर से सिचांई कर रहा है । बंजर नाले से सुकुलपुरा गांव का पूरा निस्तार होता था, नाले मे ंअब पानी ना होने से ना ही निस्तार हेतु पानी उपलब्ध हो रहा है और ना ही पालतू पशुओं को पानी मिल रहा है। ग्रामवासियों ने पंचायत में जयराम साहू द्वारा निर्मित स्टाप डेम के विरूद्ध प्रस्ताव पारित कर उचित कार्यवाही करने हेतु सरंपच सचिव को आवेदन निवेदन भी किया है इसके साथ ही इसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन को भी किया है कि स्टाप डेम में रोके जा रहे पानी को छोड़ा जावे । जिससे पालतु पशुओं को पानी मिल सके एंव ग्रामवासियों को निस्तार हेतु पानी उपलब्ध हो सके।