महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान की ली शपथ
घंसौर। गोंडवाना समय। विकासखंड घंसौर में महिला बाल विकास परियोजना घंसौर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिये जनजागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें जनपद पंचायत घंसौर के अंतर्गत आने वाले 77 ग्राम पंचायतों के आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं ने मुख्यालय घंसौर बाल विकास परियोजना मे एक साथ देखने को मिला जो परियोजना अधिकारी अजय जैन के द्वारा सभी आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं को शपथ ग्रहण करवाया गया । इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका स्व सहायता समूह की सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । जिसके तहत परियोजना कार्यालय में परियोजना अधिकारी महिंद्र डेहरिया, वीरा, प्रीति वेक,शांति उइके, गंगा भलावी, मनोज वर्मन एवं कार्यालय स्टाफ ,पर्यवेक्षक स्टाफ ने भाग लिया । वहीं कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।वहॉ पर उपस्थित महिलाओ शत-प्रतिशत मतदान की शपथ लिया और 28 नवंबर 2018 को होने वाले मतदान के लिए महिलाओ, बुजुर्गो को पोलिंग बूथ में जाकर मतदान कराने की समझाईस दी गई। इस मौके पर रंगोली, चित्रकला के माध्यम से जन मानस को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया । मतदान के महापर्व में अपने मताधिकार का उपयोग आवश्यक रूप से करने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर बताया गया कि बिना किसी भय, लालच व निर्भीक होकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान करें और योग्य प्रत्याशी का निर्वाचन करें। इस मौके पर शपथ लेकर लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार परियोजना अधिकारी अजय जैन द्वारा किया गया ।