सिवनी । गोंडवाना समय। सिवनी जिले में मतदाता जागरूकता हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्राइवेट बस स्टैंड के समीप एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 28 अक्टूबर को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री गोपाल चंद डाड के निर्देशन में किया गया। जिसमें जिले वासियो द्वारा बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के मध्य रोचक प्रतियोगिता आयोजित कर सभी को आगामी 28 नवम्बर को आयोजित होने वाले विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्यता अपने मताधिकर के उपयोग करने की शपथ दिखाई गई।