Type Here to Get Search Results !

सीईओ एवं बीआरसी के आदेश हुई थी पुताई, कार्यवाही किसी ओर पर

सीईओ एवं बीआरसी के आदेश हुई थी पुताई, 

कार्यवाही किसी ओर पर 

घंसौर। गोंडवाना समय। आदिवासी बहुल्य विकास खंड घंसौर में आचार संहिता का पाहन करवाने के चलते बीते 10 अक्टूबर 2018 को मुख्यालय घंसौर से कुछ ही दूरी में बना छीतापार में बना रंगमंच, जिसमें रंगमंच में आदिवासियों के देव, महामानव बिरसा मुंडा एवं भारत रत्न संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के बने छायाचित्र पर रंग पोता गया था । जिसको लेकर दैनिक गोंडवाना समय अखबार में खबर प्रकाशित की गई थी की इस तरह के कृत्य काम करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए लेकिन उक्त मामले में  बिना सूक्ष्म जांच किए ही ग्राम पंचायत छीतापार के सचिव मनोहर लाल परते एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी बी डी कुमरे को सस्पेंड कर दिया गया था । अब इस मामले को लेकर निलंबित हुये कर्मचारियों ने इस मामले को लेकर सस्पेंड हुए मनोहर लाल एवं पीडी कुमरे ने बताया कि जो रंगमंच में पुताई की गई थी वह जनपद सीईओ उषा किरण गुप्ता एवं जन शिक्षक अधिकारी बीआरसी मनीष मिश्रा के कहने पर यह कार्य किया गया था और हमारे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन किया गया था । अब इस मामले को लेकर आदिवासी कोयतुड़ महासभा  ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अगर आदिवासी कर्मचारियों को प्रताड़ित करने एवं पद से पृथक करने वाले पर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले समय में सामाजिक संगठन के द्वारा न्यायालय की शरण में जाने एवं आंदोलन करने को मजबूर होगा । जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी वहीं अब यह देखना है कि इस संगीन मामला पर जिले में एवं प्रदेश में बैठे अधिकारी क्या एक्शन लेंगे या क्या कार्रवाई करेंगे या फिर प्रमुख जिम्मेदारों पर कार्यवाही करेंगे ।


👉 click here to read complete गोंडवाना समय 👈

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.