जिले भर में वोटर टर्न आउट बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता अभियान संचालित
छिन्दवाड़ा । गोंडवाना समय। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वेद प्रकाश के मार्गनिर्देशन में जिले भर में वोटर टर्न आउट बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता अभियान स्कूल, कालेज, ग्राम पंचायत व पोलिंग बूथ पर संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अमरवाडा के शासकीय उपाधि महाविद्यालय में युवा मतदाता विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को जिले की स्वीप आईकॉन कुमारी विनीता नेटी द्वारा मतदान का महत्व बताकर जागरूक किया गया। साथ ही मतदाताओं द्वारा स्वीप आईकॉन के साथ सेल्फी लेने में भी उत्साह दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान जहां पिंक पोलिंग बूथ, सुगम पोलिंग बूथ आदि के संबंध में जानकारी दी गई, वहीं व्ही.व्ही.पैट, पी.डब्ल्यू.डी. वोटर, मतदान के महत्व आदि के बारे में बताया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गनिर्देशन में हर बूथ में मतदाता जागरूकता के लिये एक विशेष दल भी बनाया गया है। इसी तारतम्य में आज उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाडा में बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता दल की कार्यशाला आयोजित कर गीत, संगीत व अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सब काम करें लेकिन सबसे पहले वोट दें। समानता के इस अधिकार का उपयोग करें और बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन के निष्पक्ष रूप से मतदान करें और यदि कहीं भय, दबाव या प्रलोभन से मत डालने के लिये प्रेरित किया जा रहा है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को तुरंत देने के निर्देश भी संबंधित व्यक्तियों को दिये गये। बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान दल में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, बी.एल.ओ., रोजगार सहायक व सचिव आदि शामिल है।