सागर और बांकी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर विभाग ने नहीं की कार्रवाई
सिवनी। गोंडवाना समय।महिला बाल विकास विभाग की ग्रामीण परियोजना के अंतर्गत बांकी और सागर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के खिलाफ अब तक महिला बाल एवं विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि आंगनबाड़ियों के समय पर न खोलने की शिकायत पर दैनिक गोंडवाना समय द्वारा प्रकाशित किए गए समाचार के बाद परियोजना अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर कार्रवाई करने का आश्वास दिया गया था तकरीबन एक महिना से ज्यादा समय हो गए लेकिन अब तक उन पर कार्रवाई करना तो दूर विभाग द्वारा नोटिस जारी तक नहीं किया गया है।नोटिस भेजने का आश्वासन
महिला बाल विकास विभाग की ग्रामीण परियोजना अधिकारी राजकुमारी जंघेला अभी तक सागर और बांकी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर मेहरबान है। कार्रवाई नहीं की है। पूर्व में भी उन्होंने नोटिस भेजकर कार्रवाई करने की बात कही थी और अभी फिर उन्होंने नोटिस भेजने का आश्वासन दिया है। हालांकि वे सिर्फ बांकी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं पर कार्रवाई करने की बात कर रही हैं लेकिन सागर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को बचाने का प्रयास कर रही है जो सवालों के घेरे मे है। हालांकि परियोजना अधिकारी राजकुमारी जंघेला का कहना है कि उन्हें जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सागर की कार्यकर्ता और सहायिका को नोटिस और कार्रवाई न करने की बात कही है।👉click here to read complete गोंडवाना समय👈