पुलिस की चाक-चौकंध व्यवस्था में दशहरा शांतीपूर्वक सम्पन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।सिवनी शहर के इतिहास में पहली बार दशहरा चल समारोह नव दुर्गा प्रतिमाओं के साथ बिना डीजे के शांतिपूर्ण हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री विवेक राज सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खांडेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी के. के .वर्मा के कुशल मार्गदर्शन और टी.आई. कोतवाली अरविंद जैन ,टीआई डूंडा सिवनी प्रदीप बाल्मीकि के नेतृत्व में पुलिस की शानदार एवं चाक-चौबंद हाईटेक व्यवस्था के साथ दशहरा चल समारोह संपन्न हुआ ।दशहरा चल समारोह में शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल ने दिन रात ड्यूटी की और हर गली - रास्तों पर पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार चलती रही । शहर के करीब 33 चौराहों पर पुलिस विभाग के लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की निगरानी और शहर में घूम रही दो सीसीटीवी सर्विलेंस वैन की लाइव निगरानी में बारीकी से नजर रखी गई । बिना किसी विवाद या दुर्घटना के संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ । उल्लेखनीय है कि गणेश विसर्जन पर में चिन्हित 13 साउंड सिस्टम वालों के द्वारा प्रतिमा के साथ डीजे लगा लेने पर उनके विरुद्ध कार्यपालक दंडाधिकारी सिवनी के द्वारा फाइनल की कार्रवाई की गई थी , इसके उपरांत नगर के सभी साउंड सिस्टम संचालको ने प्रशासन और पुलिस को दशहरा चल समारोह में सहयोग किया। इस बीच बालाघाट से साउंड सिस्टम के द्वारा सिवनी नगर में आकर चार पहिया वाहन में 18 साउंड बॉक्स 12 चोंगे और 04 बेस बॉक्स लगाकर तीव्र ध्वनि से कार्यक्रम में शामिल होने पर मध्य प्रदेश कोलाहल अधिनियम की धारा 7 / 15 में टीआई कोतवाली के द्वारा कार्रवाई की जा कर संपूण ध्वनि विस्तारक यंत्र , साउंड बॉक्स, एंपलीफायर मय वाहन के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा नगर की सभी नौ दुर्गा प्रतिमा समितियों एवं अखाड़ा के आयोजकों को धन्यवाद दिया है कि आदर्श आचरण संहिता के चलते शांतिपूर्ण ढंग से दशहरा चल समारोह का आयोजन किया ।
👉 click here to read complete गोंडवाना समय 👈