Type Here to Get Search Results !

थर्माकोल हटाईये, दौना पत्तल लाईये तभी स्वस्थ स्वच्छ बनेगा देश हमारा

थर्माकोल हटाईये, दौना पत्तल लाईये तभी स्वस्थ स्वच्छ बनेगा देश हमारा 

सिवनी। गोंडवाना समय। वर्तमान समय में मानव स्वास्थ्य के लिये प्राकृतिक वातावरण पर्यावरण प्रदूषण बड़ी समस्या बनती जा रही है । इसके पीछे यही कारण है कि मानव ही सबसे ज्यादा ऐसी वस्तुओं का उपयोग ज्यादा से ज्यादा कर रहा है जो कि प्रकृति व पर्यावरण के लिये सबसे ज्यादा नुकसानदायक है प्रकृति ही मानव को जीवन के साथ लंबी आयु प्रदान करने में सहायक होती है लेकिन देखा जा रहा है कि समय की बचत व मेहनत से बचने के लिये ऐसी वस्तुओं का प्रयोग कर रहा है जो स्वयं मानव के लिये हानिकारक है । प्रकृति, पर्यावरण के साथ साथ मानव के जीवन को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य को लेकर सिवनी जिला मुख्यालय में मातृशक्ति संगठन, यूथ विंग समर्पण युवा संगठन द्वारा नगर वासियों एवं दुर्गा उत्सव समितियों और मंदिर समितियों से माताओं-बहनों से लगातार यह आग्रह किया जा रहा है कि पर्यावरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हम सभी को कन्या भोज एवं भंडारों में उपयोग किये जाने वाली थर्माकोल की प्लेट्स, कटोरी, ग्लास इत्यादि सामग्री का उपयोग नहीं करना चाहिए बल्कि पत्तल दौने को महत्व देना चाहिए । इसी आग्रह को लेकर आज सड़क पर निकले संगठनों ने जगह जगह मंदिरों और दुर्गा पंडालों में जाकर प्रतीकात्मक स्वरूप दौने पत्तल बांटे और समितियों से निवेदन किया कि वो भी इनका ही उपयोग करे। सभी ने संगठन की इस पहल की जमकर सराहना की और कहा कि जरूर वो भी अब प्रसाद वितरण और कन्याभोज, भंडारों में दौने पत्तल का उपयोग करेंगे या स्टील के बर्तन उपयोग कर लेंगे पर थमार्कोल उपयोग नही करेंगे।

👉click here to read complete गोंडवाना समय👈




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.