मंडलादेही के करिया पहाड़ पहुंचे मुनमुन
सिवनी। गोंडवाना समय। सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर मुलाकत की गई। बुधवार को उन्होने मंडलादेही के करिया पहाड़ में दोपहर 12 बजे से गोंडवाना शक्ति समाज सेवा द्वारा आयोजित ज्वारें विसर्जन कार्यक्रम में पहुचे।गत दिवस उन्होंने जनसंपर्क के दौरान ग्राम पहाड़ीटोला, पहाडी, जोगीवाड़ा, दरबई, पौण्डी, पिपरिया, तिलबोड़ी, माहुलपानी, बबैया, चिखली, तिलेपानी, घोघरीमाल, गोरखपुर, मुआरी, घुंघसा, रायगढ एवं सुकरी आदि ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणजनों एवं कार्यकतार्ओं से मुलाकत कर चर्चा किया तथा क्षेत्र के बुजुर्गो से आषीर्वाद प्राप्त किया । साथ ही श्री राय ग्राम सुकरी में गोंडवाना समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दषहरा कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। तथा रात्रि में ग्राम गोरखपुर के ग्रामीणों द्वारा रात्रि 8 बजे से आयोजित भोजन कार्यक्रम में शामिल हो ग्रामीणजनों एवं कार्यकतार्ओं के साथ भोजन गृहण किया।