Type Here to Get Search Results !

घंसौर के पत्रकारों ने लिया मतदान की शपथ

घंसौर के पत्रकारों ने  लिया मतदान की शपथ

घंसौर। गोंडवाना समय। तहसील मुख्यालय घंसौर में विगत दिवस स्थानीय पत्रकारों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान करने की शपथ ली गई विगत 26 अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रस्तावित पत्रकार भवन निर्माण भूमि स्थल पर बड़ी संख्या में पत्रकार गण एकत्रित हुए तथा पत्रकार भवन के निर्माण हेतु भूमि आवंटित कराने आवश्यक चर्चा उपरांत समस्त पत्रकारों ने एकमत होकर विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी निर्णय लेते हुए मतदान की शपथ ली तथा समस्त वयस्क मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया उल्लेखनीय है कि घंसौर के समस्त पत्रकारों द्वारा उक्त भूमि पर डा. भीमराव अम्बेडकर पत्रकार भवन के निर्माण हेतु शासन प्रशासन से भूमि की मांग की गई है। यहां सभी प्रमुख पत्रकारों में सुनील मुदगल, रवि अग्रवाल, नरेंद्र जैन, महेंद्र सोलंकी, बंटी जैन, जितेंद्र भारद्वाज, आशीष जैन, गौरी शंकर नेमा, सुनील सेन, पंकज सिहोसे, अजय सेन, सुभाष बकोडे, पवन पाठक, रवि श्रीवास्तव, गणेश राजपूत, अवधेश सेन, पप्पू शर्मा, मुरली दुबे, रघुवीर सोनी, दीपक कुडोपा, लखन सिंह, सुरेंद्र नामदेव, जितेंद्र नामदेव, राकेश श्रीवास्तव, संतोष वर्मन, मुकेश मेवाती, राज जैन, जितेंद्र अवधिया सहित सभी पत्रकारगण उपस्थित हुए।


👉 click here to read complete गोंडवाना समय 👈









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.