Type Here to Get Search Results !

कलेक्ट्रेट में लगा जनपर्व का फ्लैक्स बना आकर्षण का केन्द्र

कलेक्ट्रेट में लगा जनपर्व का फ्लैक्स बना आकर्षण का केन्द्र

मतदाता जागरूकता का दे रहा संदेश

डिंडौरी। गोंडवाना समय। डिण्डौरी जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में जनसम्पर्क विभाग द्वारा वोट जनपर्व का फ्लैक्स लगाया गया है। इस फ्लैक्स में मतदाताओं को छोड़ के अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान का संदेश दिया गया है। डिण्डौरी जिले में विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रैली, मतदाता जागरूकता वाहन, रंगोली, दीप प्रज्जवलन, मेंहदी, फ्लैक्स, बैनर, दीवार लेखन इत्यादि के माध्यम से मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जनसम्पर्क विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया गया फ्लैक्स मतदाताओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। फ्लैक्स में 28 नवम्बर 2018 मतदान दिवस का भी उल्लेख किया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे श्री चमरू सिंह आर्मो ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता आगामी मतदान दिवस को मतदान कर सकें। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान केन्द्रों और सार्वजनिक स्थलों पर ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं को बताया जा रहा है कि मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम के साथ व्हीव्हीपैट भी रहेगा। जिससे मतदाता यह देख सकेंगे कि उन्होंने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है वह वोट उसी प्रत्याशी को मिला है। इसी प्रकार से श्रीमति श्यामा बाई ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में लगे फ्लैक्स से लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने की प्रेरणा मिल रही है। उसका कहना था कि वह 28 नवम्बर 2018 को अपने सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करेगी। जिससे हमारे देश का लोकतंत्र मजबूत हो सके।










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.