सेंट्रल ग्रामीण बैंक दे रहा संदेश भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओं
बैंक द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन
पांडिया छपारा । गोंडवाना समय। दीपक मेश्राम संवाददातापांडिया छपारा सेंट्रल ग्रामीण बैंक के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन बैंक अधिकारियों द्वारा किया जा रहा व इस संबंध में सभी खातेदारको को जानकारी प्रदान की जा रही है । जिसका मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ है । इसी तारतम्य में 28 नवंबर को होने वाले मतदान के बारे में भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खातेदारको को मतदान के संबंध में बताया जा रहा है कि सारे काम को छोड़कर मतदान अवश्य करने जाये यह समझाइश दी जा रही है । सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बैंक में आने वाले खाताधारकों को भ्रष्टाचार से संबंधित प्रतिष्ठा पत्र देकर भ्रष्टाचार उन्मूलन मे सभी से सहयोग करने की अपील की है । सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा पर्चा जारी कर भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की अपील की है । संस्था के प्रमुख बैंक प्रबंधक श्री सोनी जी, केशियर श्री नागेश जी, बैंक स्टाफ द्वारा बैंक के माध्यम से सतर्कता जागरूकता सप्ताह एवं मतदान जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।