मंटो जिंदा है टेली फिल्म की सुटिंग का प्रथम चरण पूर्ण
केवलारी। गोंडवाना समय। मध्यप्रदेश में हर्षान्जली सांस्कृतिक संस्था के सहयोग से रंगमंच परिवार जयपुर द्वारा ए बेव सीरिज आफ शार्ट मूवीज का फिल्मांकन प्रारम्भ 23 अक्टूबर से चल रहा है। सीरीज के पहले चरण में सहादत हसन मंटो की चर्चित कहानियों पर आधारित फिल्मस का फिल्मांकन किया जा रहा है जिसका शीर्षक है मंटो जिÞन्दा है । जानाब एम. इलियास खान यूसुफजई , सह निर्देशक महेंद्र डेहरिया ,कैमरा असिस्टेन्ट मोहित कौशल , दल प्रमुख प्रशान्त भारद्वाज, मेनेजर अजय डेहरिया सहयोगी दुर्गेश डेहरिया, ममता डेहरिया, लोक कलाकार मुट्ठी पंद्रे , दिलीप परतें, राजकुमार परतें , लोकेशन अरेंजमेंट पवन यादव , आशीष अवधिया, आनंद कौशल रामशंकर महोविया पत्रकार, महेंद्र यादव , बल्ली खान , राजा पठान सोहेब खान की सहभागिता में मुहूर्त शाट में निम्न कलाकारों ने भाग लेकर मंटो जिÞंदा है बेव सीरीज का शुभारम्भ किया है । रघुवीर जंघेला, करण अर्जुन, अन्नु डेहरिया , अमित ठाकुर , जागेश्वर बिसेन, नीलम बघेल, बंटी पटेल, रिशिका सिंह , लव सोनी , विकास यादव , राहुल सारस्वत , विजय गुर्जर भाग लिया । मंटो जिदा है का प्रथम चरण फिल्माया गया । सआदत हसन मंटो का जन्म 11 मई 1912 को समराला मे हुआ था, भारत पकिस्तान बटबारा के बाद 18 जनवरी 1955 को लाहौर पकिस्तान मे मृत्यु हुई थी उर्दू के तार्किक लेखक जो अपनी लघु कथाओं मे बू खोल दो, ठंडा गोश्त और चर्चित टोबा टेकसिंह के लिए प्रसिद्ध हुए थे। कहानीकार होने के साथ-साथ वे फिल्म और रेडिया पटकथा लेखक और पत्रकार भी थे। अपने छोटे से जीवनकाल में उन्होंने बाइस लघु कथा संग्रह, एक उपन्यास, रेडियो नाटक के पांच संग्रह, रचनाओं के तीन संग्रह और व्यक्तिगत रेखाचित्र के दो संग्रह प्रकाशित किया था । मंटो की बेबाक लेख के ओर कहानियों में अश्लीलता के आरोप की वजह से मंटो को कई मर्तबा अदालत का चक्कर लगाना पड़ा था लेकिन कोई भी अरोप प्रमाणित नही हो पाया । उर्दू कलम के बेबाक शकशीयत के जीवन पर जयपुर राजस्थान के लघु फिल्म डायरेक्टर श्री मोहम्मद इलियास युसुफ जई बेचैन ओर महेंद्र डहेरिया हर्षान्जली संगीत मंच के संचालक के प्रयासो से मंटो जिन्दा है फिल्म का प्रथम दृश्य रमाशंकर महोविया पत्रकार , मनीष जैन समाजिक कार्यकर्त्ता ,डा शिवशंकर डहेरिया की उपस्थिति मे मंटो के जीवन पर आधारित फिल्म का प्रथम दृश्य पूर्ण किया गया । साथ ही फिल्म मे कलात्मक भूमिका के लिये फिल्म के डायरेक्टर श्री मोहम्मद इलियास खान यूसुफ जई के मोबाइल नंबर -9950350022 सम्पर्क किया जा सकता है । नंदिता दास द्वारा बनाई गई मंटो 2018 फिल्म और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत, एक बॉलीवुड फिल्म है जो मंटो के जीवन पर आधारित है । लम्बे समय के बाद फिल्म के माध्यम से मंटो की याद गुलाम भारत के लेख को स्मरण कराती है ।👉 click here to read complete गोंडवाना समय 👈