Type Here to Get Search Results !

ट्रांसफार्मर में डी ओ न लगाने से कृषक चिंतित, कार्यवाही की मांग

ट्रांसफार्मर में डी ओ न लगाने से कृषक चिंतित, कार्यवाही की मांग 

सिवनी। गोंडवाना समय। अखिल भारतीय किसान सभा के संयोजक कॉम डी डी वासनिक ने प्रेस को बताया की वर्तमान समय में धान की फसल पानी के अभाव में सूखने की कगार पर है और किसान ट्रांसफार्मरों में डी ओ न लगने से अपनी बोर, ट्यूबवेल, तालाब, डबरों और कुओं से पानी लेने के लिए ट्रांसफार्मरों में डी ओ न लगने से पम्प द्वारा अपने खेतों में पानी नहीं चला पा रहे हैं जिससे किसान बहुत चिंतित है। वर्तमान समय में तेज धूप पड़ने से खेतों की नमी सूखने से धान की फसलों को पानी की सख्त जरूरत है इसी प्रकार मक्के की फसल की कटाई होने के पश्चात उसमें गेंहू बोने के लिए जमीन तैयार करने हेतु पानी की तत्काल जरूरत पड़ रही है परंतु विद्युत विभाग द्वारा डी ओ ना लगाने से कृषक लोग बहुत ही चिंतित हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को घरेलू विद्युत प्रदाय के अनाप शनाप बिल दिए जा रहे हैं जबकि वे लगातार विद्युत बिल पटाने के पश्चात भी विद्युत बिल अधिक मात्रा में आने से उपभोक्ता गण बहुत चिंतित है। इस विषय मे शिकायत करने पर उपभोक्ताओं से बोला जाता है कि हमने जो भी किया है ठीक किया है आपको जो भी बने कर लीजिए। इस तरह का व्यवहार आमजनता के साथ कतई उचित नहीं है। अत: अखिल भारतीय किसान सभा के कॉम डी डी वासनिक, कॉम राजेन्द्र चौहान, कॉम मनोहर डहरवाल, रामसिंह ठाकुर, वसंत श्रीवैल, इन्द्रू महाजन, शिवदास वासनिक, प्रीतम उईके आदि ने जिला कलेक्टर और विद्युत विभाग से अपील की है कि किसानों को सिंचाई सुविधा हेतु शीघ्र ट्रांसफार्मरों को चालू करने हेतु डी ओ लगाए जाएं और विद्युत उपभोक्ताओं के बिलों की समस्याओं का समाधान तत्काल किया जावे उक्त मांग कॉम डी डी वासनिक, कॉम पुनाराम कुमरे अखिल भारतीय किसान सभा सिवनी द्वारा किया गया है ।

👉click here to read complete गोंडवाना समय👈







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.