Type Here to Get Search Results !

देश की एकता और अखण्डता के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी

देश की एकता और अखण्डता के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी

सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी द्वारा प्रियदर्शनी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस (शहीद दिवस) के रूप में एवं भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना की अध्यक्षता में देश के दोनो महान नेताओ के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेस नेताओं द्वारा देश की दोनो महान विभूतियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष में सरदार बल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मार्ग दर्शन में आपने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। महात्मा गांधी ने आपके कार्याे को देखते हुए आपको सरदार की उपाधी से सम्मानित किया । आजाद हिन्दुस्तान में आप प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री बने, आजादी के बाद देश कई समस्याओं से ग्रसित था जिसे आपने बड़ी ही सावधानी एवं सूझबूझ से समाधान किया । राष्ट्र की कई छोटी बढ़ी रियासतो में विभक्त था आपने अपनी कुशल राजनैतिक क्षमता से 565 छोटी मोटी रियासतो का विलय कराकर एक मजबूत भारत का निर्माण किया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने आगे कहा कि सरदार पटेल की बहुत बड़ी इच्छा थी कि भारत एक अच्छा उत्पादक देश हो और इस देश में कोई भी भूखा न रहे, ऐसे सोच वाले लौह पुरूष को हम सत सत नमन करते है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने आगे कहा कि आज ही के दिन देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की हत्या कर दी गई थी । इंदिरा जी का हमेशा प्रयास रहा था कि भारतीय समाज की बुनियादी समस्याओं के प्रति कांग्रेस के विचारधारा एवं कार्यो को नयी दिशा देकर राष्ट्र के निमार्ण में युवा पीढ़ी को अनुप्रेरित किया जाय । इंदिरा जी विश्व में निरस्त्रीकरण के प्रमुख समर्थकों में से थी। अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में आपने देश के मान समान को बढ़ाया । आपके साहसिक तथा कुशल विदेश नीति के कारण ही पाकिस्तान का विभाजन हुआ । जिससे बंगला देश का निमार्ण हुआ और वहा रहने वाले लाखो लाख लोगो को पाकिस्तान की बरर्बता से छुटकारा मिल सका। आपकी साहस और कार्य कुशलता को देखते हुए रविन्द्रनाथ टैगोर जी ने आपको प्रियदर्शनीय की उपाधि दी थी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार खुराना ने आगे कहा कि आपके द्वारा दिये गये दूर दृश्टि, पक्का ईरादा एवं अनुशासन जैसे नारे आज भी प्रासांगिक है । देश की एकता और अखण्डता के लिए आपने अपनी जान न्यौछावर कर दी। आज भी भाजपा के नेता कांग्रेस के महान नेताओं के सहारे अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए है।

मूर्ति लगाने के बजाय यदि सरदार पटेल की विचार धारा को देश और दुनिया में फैलाते तो जन मानस का भला होता

कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि आशुतोश वर्मा ने भी सम्बोधित किया उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि छोटी सोच का आदमी चाहे कितने ही बडेÞ पद में पंहुच जाय, उसकी सोच नही बदलती उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति लगाने के बजाय यदि सरदार पटेल की विचार धारा को देश और दुनिया में फैलाती तो जन मानस का भला होता। उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा जी ने अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में 20 सूत्रीय कार्यक्रम का जो ढांचा पेश किया वह देश की आर्थिक विचार धारा है । इंदिरा जी ने अमेरिका जैसे देश की गीदढ़ भभकी की कभी परवाह नही की बंगला देश बनने के वक्त अमेरिका ने अपना सातवा बेड़ा भेजकर देश को डराने की कोशिस की थी । उससे इंदिरा जी पर किसी प्रकार का असर नही हुआ और उन्होंने दृढ़ता पूर्वक पाकिस्तान के दो हिस्से कर बंगला देश का निमार्ण करा पाकिस्तान के अत्याचार से निजात दिलाई। संगोष्ठी कार्यक्रम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व न्यायधीश प्रवीण शाह, प्रसन्नचंद मालू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमति गीता ठाकुर, जिला महामंत्री विश्णु करोसिया, डां. राजेन्द्र साहू, विद्याधर बाबा तिवारी, अख्तर पटेल, नितेश हेंडाउ, आशीष राजपूत, अब्दुल कलाम भाई ने इन महान नेताओं के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आभार प्रदर्र्शन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह चंदेल ने किया। कार्यक्रम में सर्वश्री विजय नाहटा, जयकिशोर वर्मा, सुरेन्द्र करोसिया, योगेन्द्र सोनी, शिव सनोडिया, विनोद यादव, अशोक कुमार चौबे, भगवानदास यादव, संतकुमार डहेरिया, घनश्याम सनोडिया, जितेन्द्र सनोडिया, युवराज सिंह राणा, प्रवेश बाबू भालोटिया, श्याम प्रजापति, महमूद भाई, डालचंद बर्वे, खालिद उमर खान, प्रमोद गुन्टी यादव, ओम उपाध्याय, चंदन सिंह खताबिया, राजगोस्वामी, विनोद नामदेव, रामकुमार राय, हुकुमचंद सनोडिया, राजेश मानाठाकुर, उदय सिंह पटेल, दुपेन्द्र अमुले, श्रीमति तृप्ति नामदेव, जिब्राईल अंसारी, विदयानंद गजभिये, श्रीमति श्यामकांता आत्मपूज्य, श्रीमति सीता निखारे, सुश्री अनुसुईया ब्रम्हे, शाहिद रानू, सुशील ठाकुर, नितिन शुक्ला, अंकित सिंह ठाकुर, संजय नामदेव, समी खान, राजकुमार कश्यप, आशीष राजपूत, रोहित सतनामी, पंडित अभिशेक पांडे, तवरेज ऋषभ ठाकुर, अजय पेशवानी, एड़ महेन्द्र हरिनखेडे, नीलेश कुमार सक्सेना, ठाकुर सिंह डहेरिया, नरेश नामदेव, संजय नामदेव, प्रखर शर्मा, शाहिल मेहरा, वसीम रायल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनो की उपस्थिती रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.