देश की एकता और अखण्डता के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी
सिवनी। गोंडवाना समय।जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी द्वारा प्रियदर्शनी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस (शहीद दिवस) के रूप में एवं भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना की अध्यक्षता में देश के दोनो महान नेताओ के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेस नेताओं द्वारा देश की दोनो महान विभूतियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष में सरदार बल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मार्ग दर्शन में आपने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। महात्मा गांधी ने आपके कार्याे को देखते हुए आपको सरदार की उपाधी से सम्मानित किया । आजाद हिन्दुस्तान में आप प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री बने, आजादी के बाद देश कई समस्याओं से ग्रसित था जिसे आपने बड़ी ही सावधानी एवं सूझबूझ से समाधान किया । राष्ट्र की कई छोटी बढ़ी रियासतो में विभक्त था आपने अपनी कुशल राजनैतिक क्षमता से 565 छोटी मोटी रियासतो का विलय कराकर एक मजबूत भारत का निर्माण किया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने आगे कहा कि सरदार पटेल की बहुत बड़ी इच्छा थी कि भारत एक अच्छा उत्पादक देश हो और इस देश में कोई भी भूखा न रहे, ऐसे सोच वाले लौह पुरूष को हम सत सत नमन करते है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने आगे कहा कि आज ही के दिन देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की हत्या कर दी गई थी । इंदिरा जी का हमेशा प्रयास रहा था कि भारतीय समाज की बुनियादी समस्याओं के प्रति कांग्रेस के विचारधारा एवं कार्यो को नयी दिशा देकर राष्ट्र के निमार्ण में युवा पीढ़ी को अनुप्रेरित किया जाय । इंदिरा जी विश्व में निरस्त्रीकरण के प्रमुख समर्थकों में से थी। अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में आपने देश के मान समान को बढ़ाया । आपके साहसिक तथा कुशल विदेश नीति के कारण ही पाकिस्तान का विभाजन हुआ । जिससे बंगला देश का निमार्ण हुआ और वहा रहने वाले लाखो लाख लोगो को पाकिस्तान की बरर्बता से छुटकारा मिल सका। आपकी साहस और कार्य कुशलता को देखते हुए रविन्द्रनाथ टैगोर जी ने आपको प्रियदर्शनीय की उपाधि दी थी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार खुराना ने आगे कहा कि आपके द्वारा दिये गये दूर दृश्टि, पक्का ईरादा एवं अनुशासन जैसे नारे आज भी प्रासांगिक है । देश की एकता और अखण्डता के लिए आपने अपनी जान न्यौछावर कर दी। आज भी भाजपा के नेता कांग्रेस के महान नेताओं के सहारे अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए है।