हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगी जनजाति आयोग की उपाध्यक्षा
दिल्ली। गोंडवाना समय।सुश्री अनुसुईया उइके जी,उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार का तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश का प्रवास दिनॉंक 24 से 26 अक्टूबर 2018 पर रहेंगे इस दौरान 24 अक्टूबर को समय 02-15 बजे रिदकमार शाहपुर जिला कांगडा में अनुसूचित जनजातियों के जन प्रतिनिधियों के साथ उनकी समस्याओं पर चर्चा एवं सुझावों को सुनेगी। समय 15-30 बजे से उप विभागीय कार्यालय शाहपुर में उपमंडल प्रशासन और उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ जनजातियों की समस्याओं पर बैठक। इसके बाद पत्रकार वार्ता लिया । वहीं 25 अक्टूबर को 10-30 बजे से लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह सीहीउनता में अनुसूचित जनजातियों की समस्याओं के संबंध में जन जप्रतिप्रतियों से चर्चा विचार विमर्श एवं समस्याओं के निराकरण करण हेतु उनके सुझावों को सुनेगीं। इसके बाद समय 13-30 बजे से विश्राम भवन चोवारी जिला चंबा में चोवारी जनजाति के जन प्रतिनिधियों के साथ भेंट एवं बैठक करेंगी । इसके बाद समय 14-30 बजे से अनुसूचित जनजातियों की समस्याओं के संबंध में उपखंड प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के उपरांत 16-00 बजे से पत्रकार वार्ता लेंगी । इसके बाद 26 अक्टूबर को समय 10-30 बजे से नूरपुर टाउनहाल में जनजाति प्रतिनिधियों के साथ भेंट एवं समस्यॉंओं एवं सुझावों की सुनवाई। समय 12-00 बजे से ज्वाली और नूरपुर में उपखंड स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक एवं अनुसूचित जनजातियों की समस्याओं एवं सुझावों पर समीक्षा बैठक, दिल्ली प्रस्थान प्रवास पर रहेंगी।