राष्ट्रपिता पर टिप्पणी करने वाले अधिवक्ता पर मामला दर्ज
Gondwana SamaySunday, October 28, 2018
0
राष्ट्रपिता पर टिप्पणी करने वाले अधिवक्ता पर मामला दर्ज
सिवनी। गोंडवाना समय। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विरुद्ध फेसबुक पर अपमानजनक कमेंट करने वाले अधिवक्ता अमित गुप्ता के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। टीआई अरविंद जैन ने बताया कि अधिवक्ता मोहम्मद शाहिद खान निवासी कटंगी रोड सिवनी के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी सिवनी को लिखित शिकायत दी कि 12 अक्टूबर 2018 को अमित गुप्ता निवासी भैरोगंज सिवनी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी की गई है जिससे जन भावनाओं को ठेस पहुंची है और आपसी सौहार्द बिगड़ने वाला सामग्री सोशल मीडिया में लेख की गई। यह शिकायत पुलिस अधीक्षक विवेक राज सिंह को की गई। एसपी ने तत्काल टीआई कोतवाली को वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद टीआई कोतवाली अरविंद जैन ने शिकायतकर्ता मोहम्मद शाहिद खान एवं साक्षी अधिवक्ता अमोल चौरसिया से पूछताछ कर फेसबुक पर किए गए कमैंट्स के साक्ष्य एकत्र किए और अमित गुप्ता निवासी भैरोगंज सिवनी के विरुद्ध अपराध 648/ 2018 धारा 505 (2) भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी अमित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी अमित गुप्ता जो पेशे से अधिवक्ता है जिसके द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने पर फेसबुक फ्रेंड्स ने अमित गुप्ता को सोच समझ कर कमेंट किए जाने हेतु चेताया भी था इसके बाद भी अमित गुप्ता लगातार अपमानजनक टिप्पणी लेख करता रहा।